Read Time1 Minute, 9 Second
(शमशाद सिद्दीकी) सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिल्लावा, कानपुर रोड पर स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मन्दिर, पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मन्दिर प्रांगण में माँ भगवती जागरण एवं जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन चल रहा है। जिसमें सभी सपरिवार उत्सव में सम्मिलित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम दिनांक 19.11.2022 दिन शनिवार जवाबी कीर्तन जानकी रमन बहराइच, कोमल क्रोधी लखनऊ, 20.11. 2022 दिन रविवार ज्योति विर्सजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजित कर्ता रमेश चंद्र विश्वकर्म, राजेश गुप्ता, मंगल प्रसाद, ज्ञान चंद्र अग्रवाल, दिलीप विश्वकर्मा के सौजन्य से यह पुनीत कार्य सम्पन्न हो रहा है।