दीप प्रज्वलित कर डीएम, एसपी ने योग दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
(बीके सिंह) सीतापुर। 21 जून 2023 को नैमिषारण्य चक्रतीर्थ में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस योग दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, बच्चों एवं अन्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा ग्रीवा चालन, कटी चालन, घुटना चालन, तार आसन, वृक्षासन, याद हस्त आसन, अर्द्धचक्र आसन, त्रिकोण आसन, दण्डासन, बर्जासन, अर्द्ध उर्तासन, शशक आसन, उत्तान भण्डू आसन, प्रमायाम आसन, कपाल भारती, अलोम विलोम प्रणायाम, सीताली प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम एवं शान्ति पाठ कराने के साथ ही इन योगाभ्यास से होने वाले लाभों की भी जानकारी लोगों को दी गयी। साथ ही प्रधानमंत्री जी के संदेश को सभी ने सुना और इसके पश्चात सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी हम लोगों द्वारा चक्रतीर्थ को एक बिन्दु चुनकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था, क्योंकि यह हमारे जनपद का प्रसिद्ध स्थान है तथा सतयुग का यह तीर्थ है इसकी अपनी अलग एक महिमा है। पिछले वर्ष से हम इसका आयोजन करा रहे हैं और इस वर्ष भी योग दिवस का आयोजन कराया गया। बरसात का मौसम था, फिर भी यहां पर भारी संख्या में लोग उपस्थित हुये और बच्चे भी आये, काफी लोगों की प्रतिभागिता रही। सभी लोगों ने योगा प्रोटोकाल का पालन किया। तत्पचात मा0 प्रधानमंत्री जी संदेश को भी सभी ने सुना। उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां पर उपस्थित थे, उन्होंने योग को अपने जीवन में अपनाने का भी संकल्प लिया है।
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि नैमिष की इस पावन धरती पर योगाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह द्दरती ऋषियों की पावन धरती है यहां पर योग करके अच्छा महसूस हो रहा है। सभी लोग निरन्तर योग करते रहें, इससे शान्ति के साथ तन भी अच्छा होता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, नगर पलिका अध्यक्ष सीतापुर के प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, जिला विकास अद्दि कारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी ए0के0 सिंह, उपजिलाधि कारी मिश्रिख अनिल रस्तोगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अति रिक्त एटीसी में भव्य कार्यक्रम महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में हुआ, 1300 शिक्षकों एवं प्रभारीगण ने कार्यक्रम बारिश के कारण अलग-अलग हाल में संपन्न किया। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला कारा गार में महिला एवं पुरुष अंतर राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू जी ने भी आज गुरू कृपा गेस्ट हाउस निकट नवीन गल्ला मण्डी एवं मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर योगा भ्यास किया।नवम अन्तर्राष् ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संसदीय क्षेत्र के कृष्णपाल सिंह पी0जी0 कालेज तंबौर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा सम्मिलित हुये। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद भी सैकड़ों की संख्या में आमजन की उपस्थिति योग के प्रति लोगों की रुचि को दर्शाता है। योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिली है। उन्होंने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
नैमिषारण्य चक्रतीर्थ में नवम अंतरष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया
Read Time5 Minute, 44 Second