Read Time1 Minute, 14 Second
(अभय सिंह) जगतपुर रायबरेली ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज इंदिरा गांधी नेत्र चिकि- त्सालय मुंशीगंज अमेठी के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।
इस शिविर में 75 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई वही 30 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन में चयनित किया गया जिनका आपरेशन इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी में किया जाएगा। वही 11 लोगों को चश्मे भी वितरित किए गए। शिविर के आयोजक जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा की यह शिविर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को अनवरत जारी रहेंगे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजकुमार पाल, त्रिलोकी सिंह, बाबेंद् तिवारी, देवनाथ यादव सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।