(गुणेश राय) श्रावस्ती। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, श्रावस्ती के तत्वाधान में आरसेटी कार्यालय जनकपुर सिरसिया में 35 प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कंप्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक सुभाष चंद्र मित्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने कहा कि संस्थान द्वारा युवाओं को स्वरोजगार बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। संस्थान के निदेशक द्वारा सतर्कता जागरूकता अभि- यान अवधि 31 अक्टूबर 2022 से 06 नवंबर 2022 के उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार रोकने संबंधी कई बातों से अवगत कराया एवं सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों को शपथ भी दिलाया गया।
इस मौके पर ब्लड बैंक श्रावस्ती के डिस्ट्रिक्ट काउंसलर प्रियंका शुक्ला एवं संस्थान के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
कंप्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
Read Time1 Minute, 28 Second