तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर गोकना घाट पर एसडीएम ने की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 58 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर आशीष कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी ऊंचाहार की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। जिसमें नाव, नाविक, गोता खोर, प्रकाश व्यवस्था, सड़क व सड़क की पटरियों की मरम्मत, स्नान घाट पर गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं वाहन स्टैंड व पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में गोकना घाट के पुरोहितों, भूमि मालिकों, नाविकों से चर्चा हुई इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय जी को और उपजिलाधिकारी महोदय ऊंचाहार को दिया था।
इसी क्रम में पुरोहित व संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने मेला की समस्त व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी दी। आशीष कुमार मिश्र और जिलाधिकारी ऊंचाहार और अजय कुमार गुप्ता तह सीलदार ऊंचाहार ने समस्त विभागों को उनकी व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिए मेला से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हो जानी चाहिए और सड़कों पर अवैध कब्जे को लेकर सड़क का रास्ता छोड़कर दुकान लगाने की कड़ी हिदायत दुकानदारों को दी। उक्त अवसर पर अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार, संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार, हरिनाम सिंह खंड विकास प्रभारी, खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार, नगर पंचायत विद्युत विभाग जल निगम विभाग, ग्राम प्रधान बृजेश यादव, गंगा विशन यादव कोटा प्रधान उपस्थित थे। सूर्य ग्रहण भौमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा जी के तट पर जाप कर सूर्य ग्रहण उर्गो स्नान किया उक्त अवसर पर पुरोहित पंडित जितेंद्र बेदी ने बताया की स्नान के व्यापक इंतजाम थे लोगों ने विधि विधान से जाप किया और सूर्य ग्रहण पश्चात गंगा स्नान किया।

Next Post

पटेल जयंती के अवसर पर रिटायर्ड फौजी सैनिकों को किया गया सम्मानित

(मो. […]
👉