सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोनू सिंह ने वितरित किए फल एवं मिठाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 40 Second

(विनीत द्विवेदी) बछरावां रायबरेली। भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले एवं भारत रत्न के विजेता सरदार वल्ल भभाई पटेल के जयंती के अवसर पर समाजसेवी ने फल मिठाई वितरित कर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रतीक भारत की एकता और अखंडता हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर समाज सेवक बीजेपी नेता सोनू सिंह ने नगर पंचायत बछरावाँ के सरकारी अस्पताल में मरीजों को, जरूरतमन्दो को फल बिस्कुट वितरण किया। नगर के अन्दर भ्रमण करके मिटाई वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामलाल अकेला जी, जिला महामंत्री मारुति मिश्रा, सरकारी अस्पताल अधीक्षक, जैसल, टी ऐन मिश्रा, जितेंद्र कैराती, अरविंद पटेल, सोनू सिंह पटेल, रमाकांत चैधरी, आचार्य राजेश वर्मा, राम भरोसे राजेंद्र सोनी, रंजन चैधरी, अरविंद मोहन वर्मा, वंसलाल चैधरी, प्रमोद साहू, राम जी, अंशु शर्मा, अजीत शेखर, लक्की वर्मा, कुलदीप कस्यप एवं काफी लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Next Post

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

(संतोष […]
👉