8जी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 22 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। मंगलवार को डी ए वी एनटीपीसी ऊंचाहार में आठवें डी ए वी नेशनल खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ। खेलों का उद्घाटन एन टी पी सी के महाप्रबंधक श्री आलोक त्रिपाठी एवम राजेश कुमार जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सी आई एस एफ के डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघु वंशी, मुख्य चिकित्सा अद्दिकारी जीवन ज्योति हास्पिटल, चिन्मय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए. के. तिवारी रहे। इसके अलावा गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण में विद्यालय के प्रद्दानाचार्य डा0 डी. के. मिश्रा जी ने जीवन में खेलों के महत्व को बताया और बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपने जीवन को सजाया और संवारा जा सकता है। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई, जिसमें बच्चों का म्यूजिकल योगा आकर्षण का केंद्र रहा जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। खेलों की शुरुआत फुटबाल से हुई जिसमें ऊंचाहार प्रथम एवम् खड़िया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अन्य स्पद्र्दाओं जिनमें योगा में ऊंचाहार प्रथम एवम खड़िया द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में डी ए वी टांडा एवम पारसी के बीच होगा। जबकि बैडमिंटन में अनपरा और लखनऊ की टीम फाइनल मैच खेलेगी। इसी क्रम में शतरंज के दोनों डी ए वी कुमारगंज ने विजय हासिल की। आगे की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं दिनांक 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। तत्पश्चात 21 को खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ खेल का समापन किया जाएगा।

Next Post

शिक्षिका ने प्रधान शिक्षिका पर भेदभाव तथा मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

(प्रेम […]
👉