नवागंतुक शाखा प्रबंधक ने जिला सहकारी बैंक गदागंज में किया पदभार ग्रहण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव) गौरा गदागंज। रायबरेली जिला सहकारी बैंक गदागंज के रहे शाखा प्रबंधक राजेश कुमार यादव का शाखा हरचंद पुर के लिए स्थानांतरण हो गया है जिनके स्थान पर हरचंद पुर से अनूप कुमार सिंह ने जिला सहकारी बैंक गदागंज के शाखा प्रबंधक के पद पर कार्य भार गृहण कर लिया है क्षेत्र की जनता को जैसे अनूप कुमार सिंह के शाखा प्रबन्धक पद पर आने की भनक लगी। खाते धारकों की शाखा प्रबंधक से मिलने जुलने वालों की भीड़ लग गई। हमारे रिपोर्टर प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने नवागन्तुक शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर जानकारी ली तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि मैं पूर्व में यही कैशियर के पद पर कार्यरत रहा लोगों ने बड़ा अच्छा प्रेम और सहयोग दिया था आज वही मेरे कार्य का नतीजा है कि लोग मेरे आने से खुश होकर हमसे मिलने-जुलने के लिए बैक में चले आ रहें हैं और मेरा उद्देश्य है कि आम खाता द्दारकों को शासन द्वारा संचालित सही तरीके से सुविधाएं मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ताकि किसी भी प्रकार से खाता धारकों को कोई परेशानी न पैदा हो।

Next Post

अधेड़ महिला की छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत

(राजन […]
👉