Read Time1 Minute, 13 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में झंडा दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आचार्य राजेंद्र सिंह ने भारतीय तिरंगा झंडा और इससे पूर्व के झंडे का इतिहास बताया और अभी कहा कि इसके प्रति हम सभी को हर प्रकार से समर्पित रहना चाहिए। हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चन्द पाण्डेय ने कहा कि 28 अगस्त 2049 को भारत सरकार द्वारा भारतीय सैनिकों के कल्याण के लिए एक समिति बनाई गई थी जिसमें सात दिसंबर को झंडा दिवस के रुप में मनाया जाना प्रस्तावित हुआ। इस दिवस पर भारतीय सेना के शहीद जवान दिव्यांग जवान तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए समर्पण हेतु इस दिवस का चयन किया गया, जिससे हम उन सैनिकों के योगदान को याद भी कर सकें और उनका सहयोग भी कर सकें।