लोकार्पण के वर्षो बीतने के बाद भी सुचारू रूप से शुरू नहीं हो सकी उड़ान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 25 Second

(संजय चैधरी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर का लोकार्पण बीते वर्ष में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था यहां पर सारी सुख सुविधाओं को निर्णायक मोड़ देने के पश्चात सभी सेवाओं को पूरी तरह से नियमित रूप भी दे दिया गया जिसमें कुशीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा से संबंधित तथा प्रतीक्षालय में रेस्टोरेंट, काफी शाप, वाइन, स्नैक्स इत्यादि की दुकानों का भी आवंटन आवेदन के अनुसार 22 अप्रैल के बाद होना था जो सुचारू रूप से विमानों का उड़ान नहीं शुरू होने के वजह से दुकानों के आवंटन को अथारिटी द्वारा 27 मई तक रोक दिया गया है. सुचारू रूप से उड़ान शुरू होने के बाद ही आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण होने के पश्चात भी आज तक यहां पर कोई भी सेवा सुचारु रुप से नहीं चालू हो पाई। आखिर क्या कारण है कि लोकार्पण के इतने दिन बीत जाने के पश्चात भी सेवाएं पूरी तरह से संचालित नहीं हो पायी वहां पर सभी यात्रियों को आने-जाने के लिए सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी परंतु आज भी यात्री उन सुविधाओं के हितों की उपेक्षा की गयी।
अब देखना यह है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा लोकार्पण करने के पश्चात अब और कितना समय कुशीनगर एयरपोर्ट को सुचारू रूप से चालू होने में लगेगा। जिससे वहां के यात्रियों को आवागमन में सुविधाएं प्राप्त होंगी जो काफी वर्षों से उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं।

Next Post

भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

(संदीप […]
👉