भाजपा नेता किरीट सोमैया प्राथमिकी दर्ज कराने खार थाने पहुंचे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मुंबई पुलिस ने मेरे खिलाफ 23 अप्रैल को मारपीट की एक फर्जी प्राथमिकी प्रसारित की है। उन्होंने बताया, वह यहां अपने ऊपर हुए हमले और प्रसारित हो रही झूठी एफआईआर के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं।
वालसे पाटिल ने कहा- मुंबई पुलिस शानदार काम के लिए जानी जाती है
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस को जो अधिकार प्राप्त है वे उस हिसाब से काम कर रही है। मुंबई पुलिस शानदार काम के लिए ही जानी जाती है और आगे भी जानी जाएगी। महाराष्ट्र को अशांत करने की कोशिश हो रही है जो हम सफल नहीं होने देंगे। वालसे पाटिल ने कहा कि मैंने बार-बार स्पष्ट किया है जब से मौजूदा सरकार महाराष्ट्र में आई है तब से विपक्ष खुश नहीं है और वे कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी हालत में मौजूदा सरकार असंगठित करें।