(प्रदीप यादव) बहराइच 22 सितम्बर। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में अपनी समस्या के समाधान हेतु कलेक्ट्रेट पहुॅचे दिव्यांग तुलसीराम उर्फ लेंग्गड़ पुत्र सुन्दर लाल के आश्चर्य व प्रसन्नता की कोई सीमा न रही जब फरियादी ने देखा कि चलने फिरने से मजबूर एक दिव्यांग व्यक्ति की समस्या सुनने के लिए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र स्वयं अपने कक्ष से बाहर आये और फरियादी से उसकी बात सुनी।
फरियादी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह ग्राम तमोलीपुरवा, दा. बड़ागॉव, थाना हुजूरपुर, तहसील व जिला बहराइच का निवासी है। दिव्यांग ने बताया कि कुछ लोग उसके खेत में जबरन रास्ता कायम करते हुए उस पर पक्का निर्माण कर रहे है। फरियादी द्वारा उक्त प्रकरण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम से जॉच कराकर उचित कार्यवाई कराये जाने की मॉग की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जन सुनवाई में आये दिव्यांग की कक्ष से बाहर आकर डीएम ने सुनी समस्या
Read Time1 Minute, 30 Second