भारत रतन डाक्टर भीमराव अंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 52 Second

(तनबीर आलम) बेतिया प.चम्पारण में आज 6 दिसंबर 2021 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ पश्चिमी चंपारण बेतिया के तत्वधान में समाहर णालय परिसर बेतिया स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला की ओर से सर्वप्रथम मान्यवर कुंदन कुमार समाहर्ता पश्चिमी चंपारण द्वारा सामाजिक चेतना के महानायक संवि धान निर्माता भारत रतन डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात उपस्थिति पदाधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया, श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए मान्यवर अनिल कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है आज संविद्दान और आरक्षण खतरे में है बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए नए भारत के निर्माण के लिए संगठन और संघर्ष की आवश् यकता है साथ ही संघीये एकता के लिए कर्मचारी संघ का सदस्य बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मान्यवर जय प्रकाश जिला सचिव ने बताया कि आज हमें जो राजनीतिक अधिकार प्राप्त हुआ है परंतु आर्थिक और सामाजिक विषमता के डंक से छटपटा रही मानवता शर्मसार हो रही है सूशिक्षा के अभाव में मानसिक और द्दार्मिक गुलामी ने हमें पंगु बना दिया है ऐसी स्थिति में अंबेडकरवादी हमारा मात्र सहारा है सामाजिक विषमता को मिटाने के लिए संवैद्दानिक उपकरणों को लागू करने और बाबासाहेब के आदर्शों को स्थापित करने की पुरजोर वकालत करते हुए जनक्रांति का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए मान्यवर राजीव कुमार उप समाहर्ता, डाक्टर प्रेम कुमार, सुरेश राम सरस, रामकिशोर बैठा, सुरेंद्र राम अध्यक्ष बेतिया, राम जीत राम, सुभाष रविदास, रामदास बैठा आदि ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बाबासाहेब के संविधान निर्माता के साथ- साथ आद्दुनिक भारत का निर्माता बताया बाबासाहेब के सम्मान में झांकियां निकाली गई पूरा शहर जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया! कर्मचारी संघ के साथ-साथ अन्य समाज सेवियों ने यथा दिलीप कुमार राम, नंदकिशोर चैधरी, नंदकिशोर साह अपर समाहर्ता एसडीपीओ बेतिया, विजय कश्यप, विनोद कुमार सिकंदर राम, रामचंद्र राम आदि ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया!

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न

(सुरेंद्र […]
👉