भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(अकील अहमद) सरोजनी नगर। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को सरोजनीनगर के गहरू गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रताप बिन्नू व सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश रावत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवशंकर सिंह शंकरी ने बाबा साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
उनके द्वारा लोकतंत्र का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग अपने जीवन में बाबा साहब के विचारों को सार्थक कर उनके विचारों से प्रेरणा लें।
तभी लोकतंत्र का मखौल उड़ा रहे लोगों को इसका जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसे प्रदेश का निर्माण करना है कि जिसमें सभी को बराबरी का दर्जा मिल सके। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग यादव, पूर्व प्रदेश सचिव वीर बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव डीपी रावत व राजेश यादव सहित तमाम अन्य सपा इयों ने बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Next Post

डीएम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

(विवेक […]
👉
preload imagepreload image