Read Time1 Minute, 0 Second
(देवेन्द्र प्रताप सिंह) जनपद फिरोजाबाद के गाँव बन्ना स्थित वृद्धाश्रम में अध्यापक दिनेश शर्मा,सरिता शर्मा, सोनल शर्मा द्धारा वृद्ध महिलाओं व पुरुषों हेतु एल सी डी डिश की छतरी लगवाई , जिससे की इनका समाचार व भक्ति कार्यक्रम देखकर मनोरंजन हो सके । दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी वृद्ध पिता व माता तुल्य है हमे सभी वृद्घो का सम्मान करना चाहिए।
क्योकि इन्ही के सत्कर्मो की बजह से हम लोग इस लायक बन पाये है कि किसी की सहायता कर सके।
इनकी सेवा कर के हमे बहुत अच्छा अहसास की अनुभूति होती है।और हम हमेशा इन माता व पिता तुल्य वृद्घो की मदद करने का काम करेंगे