(जि0सू0का0) लखनऊ। लखनऊ 23 नवम्बर 2021 (सूचना विभाग), अपर नगर मैजिस्ट्रेट (चतुर्थ) श्री नवीन चन्द्र ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ महोदय के आदेश सं0 877/जे0ए0 /मैजि0 जांच/2021 दिनांक 27.10.2021 में उल्लिखित किया गया है कि पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जोन), लखनऊ ने अपने पत्र सं0 वाचक/डी0सी0पी0 (पूर्वी)-विविध/2021 दिनांक 18.10.2021 में अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक, थाना गोमतीनगर लखनऊ द्वारा पूर्वी जोन के अन्तर्गत बांग्लादेशी डकैती के गिरोह द्वारा कारित की गई घटनाओं के अनावरण हेतु जोन स्तर पर थानों की टीम तथा पूर्वी जोन स्थित सर्विलांस सेल की टीम को लगाया गया था। दिनांक 18.10.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि दयाल चैराहे के निकट रेलवे अण्डरपास के समीप बांग्लादेशी डकैतों का गिरोह मौजूद है।
उक्त डकैतों को पकड़ने हेतु पुलिस मुठभेड़ में हमजा पुत्र अबूल निवासी जनपद खुलना बांग्लादेश घायल हो गया। जिसको सी0एच0सी0 चिनहट पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त अग्रिम चिकित्सा हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल रेफर किया गया जहॉडाक्टरों द्वारा डकैत हमजा को मृत घोषित कर दिया गया। प्रकरण में मु0अ0सं0 841/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 842/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया तथा मैजिस्ट्रीरियल जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
उक्त घटना के कारणों की जांच के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ द्वारा अधोहस्ताक्षरी को मैजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नामित किया गया है, जिसके क्रम में उक्त जांच मेरे द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के सम्बन्ध में आपकों दिनांक 17.11.2021 को समय प्रातः 11ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष सं0-46 कलेक्ट्रेट, लखनऊ में मय अभिलेखीय साक्ष्यों के उपस्थित होकर बयान अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु नियत तिथि पर आप उपस्थित नही हुए।
उन्होंने बताया कि उक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में आप दिनांक 29.11.2021 को समय प्रातः 11ः00 बजे अधो हस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष सं0-46 कलेक्ट्रेट, लखनऊ में मय अभिलेखीय साक्ष्यों के उपस्थित होकर बयान अंकित कराना सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ द्वारा अधोहस्ताक्षरी को मैजिस्ट्रीरियल जांच हेतु किया गया नामित
Read Time3 Minute, 18 Second