भारत रक्षा मंच के तत्वाधान में सात दिवसीय हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा आयोजित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 22 Second

(प्रदीप यादव) भारत रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंद्रपुरी कॉलोनी महर्षि विद्या मंदिर श्री विनोद तिवारी जी सत्संग हाल में आयोजित की गई थी श्री राम कथा में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए भिन्न-भिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भारत रक्षा मंच के विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए भारत रक्षा मंच के पदाधिकारी बंधु माताएं बहने देवियों और सज्जनों एवं युवा साथियों ने इस भक्ति समागम को भव्य बनाने में अहम योगदान दिया आचार्य श्री अनुराग बाजपेई जी ने समस्त श्रोता बंधुओं को हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा के रसपान से भक्तों को कराया सराबोर भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक विस्तारक आशीष बाजपेई जी ने बताया कि भारत रक्षा मंच देश के विभिन्न प्रांतों एवं राज्यों में हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा का आयोजन कराता रहेगा क्योंकि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आचरण से ही राष्ट्र और मानवता का कल्याण है भारत रक्षा मंच यह मांग करता है कि भारत देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए जिसके लिए देश के विभिन्न विचारधाराओं एवं हिंदूवादी संगठनों को एक साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन मौजूदा सरकार पर दबाव बनाना चाहिए आशीष जी ने बताया भारत रक्षा मंच पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात पंजाब हिमाचल भारत रक्षा मंच हिंदुत्व जागरण यात्रा निकालेगा एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य राष्ट्रीय संत समागम का आयोजन करेगा जिससे हमारे देश में संतो के प्रति निष्ठा हिंदुत्व सनातन धर्म के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागृति फैले इस महा अभियान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के सानिध्य में आशीष ने बताया इस अभियान में देश में विभिन्न हिंदूवादी विचारधारा के लोगों का रहेगा अहम योगदान उत्तर प्रदेश से श्रीमान दुर्गेश वाजपेई जी ब्रजेश उपाध्याय जी भारत रक्षा मंच मीडिया मंच की वरिष्ठ सहयोगी पूजा वाजपेई जी वरिष्ठ समाजसेवी रश्मि सिंह जी मीडिया मंच आलोक राजा जी आशीष पांडे जी श्री राम जी उत्तराखंड अमित मुखिया जी अनुज पवार जी दिल्ली विकास गुलेरिया जी गुजरात से नानू जी भाई साहब उपासना व्यास जी पंजाब से सार्थक गुलरिया जी हिमाचल से अजय तिलक जी एवं विभिन्न प्रांतों से समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं के विशेष योगदान से हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित भारत रक्षा मंच हिंदुत्व जागृति यात्रा का किया जा रहा है आयोजन आप सभी देशभक्त राष्ट्र भक्तों एवं सनातन धर्म प्रेमियों आपसे करबद्ध निवेदन है आप इस महाअभियान से अवश्य जुड़े।

Next Post

टिकरिया में हुआ विशाल जागरण का आयोजन शिरकत करने पहुंची अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री

(प्रेम […]
👉