उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम 02 से 11 नवम्बर तक यात्रियों को उपलब्ध करायेगा अतिरिक्त बस सेवा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 49 Second

(बु0 संवाददाता) लखनऊ।दीपावली का पर्व दिनांक 04-11-2021 एवं छठ का पर्व दिनांक 10-11-2021 को मनाया जायेगा। पर्व के पूर्व एवं समाप्ति के पश्चात् यात्रियों का आवागमन अत्याधिक बढ़ जाता है।
फलस्वरूप मार्गो पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना परिवहन निगम का दायित्व है। इस बढ़े हुए आवागमन में यात्रियों को यात्रा हेतु अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने तथा आय वृद्धि का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि दिनांक 02-11-2021 से 11-11- 2021 तक 10 दिनों तक अतिरिक्त बस सेवा यात्रियों को उपलब्ध करायेगा।
उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक नवदीप रिणवा ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को यह निर्देश दिये है कि उपरोक्त अवधि में चूॅकि बस स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होगी, अतः बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था, पीने की स्वच्छ जल की व्यवस्था, महिलाओंध्पुरूषों की मूत्रालयध्शौचालय की स्वच्छता एवं बस स्टेशनों पर सूचना प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबन्धकध्सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो की होगी। पर्व की अवधि में वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बस स्टेशनध्डिपो में उपस्थित रहकर संचालन व्यवस्था बनाये रखेगें।
1. इस अवधि में अनुबन्धित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा अवकाश स्वीकृति नहीं किया जायेगा। वाहन स्वामी अपनी वाहनों में आवश्यक मरम्मत कराकर प्रत्येक दशा में संचालन के लिये उपलब्ध करायेगें। क्षेत्रीय प्रबन्धकध्सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, डिपो द्वारा उक्त अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
2. सभी प्रारम्भिक प्रस्थान बस स्टेशन पर समस्त बसों की बुकिंग कर यात्रियों के टिकट बनाये जाने के उपरान्त पंजिका की संख्या एवं आय अंकन कर बसों का प्रस्थान किया जाए, ताकि न्यूनतम निर्धारित संख्या में यात्री लेकर ही बसें प्रस्थान कर सकें। समस्त बस क्रू को निर्देशित किया जाये कि वे मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्टापेजों से यात्री उठायें।
3. ऐसे चालकध्परिचालक जिसमें संविदा के चालकध्परिचालक भी शामिल होगंे जो न्यूनतम 09 दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से निम्नवत् निर्धारित औसत कि0मी0 का संचालन करते हैं तो रु. 350.00 प्रति दिवस की दर से एक मुश्त रु. 3150.00 का विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा।
4. ग्रामीण (अर्न्तजनपदीय) न्यूनतम 300 किमी0 प्रतिदिन, उपनगरीय 250 किमी0 न्यूनतम प्रतिदिन एवं नोएडाध्ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा क्षेत्र न्यूनतम 250 किमी0 प्रतिदिन। उपरोक्त निर्धारित अवधि में नियमित एवं संविदा चालकध्परिचालक द्वारा 10 दिन तक ड्यूटी की जाती है एवं कि.मी. के उपरोक्त मानक पूर्ण होने की स्थिति में उक्त निर्धारित दिवसों के लिये रू0 400ध्- प्रति दिवस की दर से अतिरिक्त धनराशि देय होगी। उदाहरणार्थ-उक्त अवधि में 10 दिनों में ड्यूटी करने वाले चालकध्परिचालक को निर्धारित कि.मी. कर मानक पूरा करने के उपरान्त प्रोत्साहन की कुल धनराशि रू0 4,000ध्- देय होगी।
5. संविदा चालकोंध्परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में उपरोक्त निर्धारित मानक से अधिक कि.मी. अर्जित करने पर अतिरिक्त कि0मी0 पर 55 पैसे प्रति कि.मी. की दर से अतिरिक्त मानदेय देय होगा। उक्त निर्धारित अवधि में 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एक मुश्त रु. 1,200ध्- तथा इस अवधि के 09 दिन डियूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिकों को एक मुश्त रु. 1,000ध्- प्रोत्साहन के रूप में देय होगा।
6. उपरोक्त श्रेणी से भिन्न कार्मिकों का भी उपयोग पर्व अवधि में सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकध्क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा किया जाता है। इस निमित्त बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकोंध्उपाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्व अवधि में समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को निम्नवत् धनराशि की विशेष स्वीकृति प्रदान की जाती है।
7. समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक को रु. 10000ध्- की स्वीकृति प्रदान की जाती है, जिसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति अनुसार पर्व अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारियोंध्उपाधिकारियों में वितरित करेगें।
8. सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, डिपो को रु. 50ध्- प्रति निगम एवं अनुबन्धित बस के आधार पर आगणित धनराशि जिसे वे स्वयं आहरित नहीं करेंगे, डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियोंध्उपाधिकारियों में वितरण करेंगे।
9. मुख्य बस स्टेशनों हेतु प्रोत्साहन के मद में तैनात कार्मिकोंध्पर्यवेक्षकों को धनराशि वितरण के उद्देश्य से रु. 5,000ध्-(रुपया पांच हजार मात्र) प्रति बस स्टेशन की दर से कुल धनराशि रु. 80,000ध्- (रुपया अस्सी हजार मात्र) की स्वीकृति प्रदान की जाती है। उपरोक्त चिन्हित बस स्टेशनों पर तैनात किये गये कार्मिक एवं पर्यवेक्षक, जिनके द्वारा दीपावली के पर्व पर संचालन व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य किया हो, को क्षेत्रीय समिति चिन्हित कर्मचारियोंध्पर्यवेक्षकों को उक्त आवंटित धनराशि का वितरण करेंगे।
10. दिल्ली में स्थापित आई0एस0बी0टी0 (आनन्द बिहार, सराय काले खॉ एवं कश्मीरी गेट) से बस संचालन आरम्भ होने पर इन स्थानों हेतु भी रू0 5000ध्- प्रति बस स्टेशन देय होगा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, गाजियाबाद, सहारनपुर एवं आगरा क्षेत्र द्वारा पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी।
11. क्षेत्रीय एवं डिपो स्तर पर गत प्रोत्साहन अवधि के सापेक्ष प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक लोडफैक्टर, बस उपयोगिता, आय प्रति कि0मी0 एवं डीजल औसत प्राप्त करने वाले 03 क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सेवा प्रबन्धक तथा 10 डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को निगम प्रबन्ध द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा

Next Post

बीजेपी नेताओं के धरने के बाद गिरफ्तार हुए महताब खान

(राममिलन […]
👉