पुराने अंदाज में दिखे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तारापुर में भाजपा और नीतीश पर साधा निशाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second
  • अक्टूबर 27, 2021  

अपनी रैली में उन्होंने कहा कि हमने सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी हार नहीं मानी। कभी भी बीजेपी से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि सब को 15 लाख दिए जाएंगे, सबने खाता भी खुलवा लिया लेकिन आया कुछ नहीं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पुराने रंग में लौटते दिखाई दे रहे हैं। तारापुर उपचुनाव के लिए वह पार्टी का प्रचार करने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मैं तो जनता को प्रणाम करने आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि तारापुर उपचुनाव की लड़ाई सरकार और जनता के बीच में है। भाजपा की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि रेल और जहाज सब कुछ बिक गया। अपनी रैली में उन्होंने कहा कि हमने सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी हार नहीं मानी। कभी भी बीजेपी से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि सब को 15 लाख दिए जाएंगे, सबने खाता भी खुलवा लिया लेकिन आया कुछ नहीं।

नीतीश के गोली मारने वाले बयान पर लालू ने कहा कि हम तुम को गोली क्यों मारेंगे? तुम खुद ही मर जाओगे। अपना हमला जारी रखते हुए लालू ने कहा कि बिहार में भले ही दारू बंदी लागू हुई हो लेकिन यहां तो दारू चूहे पी जाते हैं। नीतीश ने कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसके साथ जाएंगे। भाजपा ने तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया बावजूद इसके वह भाजपा के साथ चले गए। लालू ने दावा किया कि नीतीश डर गए हैं। इसके साथ ही लालू ने अपने अंदाज में कहा कि लागल लागल झुलनिया में धक्का…

Next Post

सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच फोन पर हुई बात, क्या गठबंधन में आई कड़वाहट हो पाएगी दूर?

अक्टूबर […]
👉