86.46 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा , आज है बीए की प्रवेश परीक्षा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 53 Second

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में पीजीएटी टू में प्रवेश के लिए को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में सुबह 9रू30 से 11रू40 बजे के बीच संपन्न हुई। इसमें लगभग 85.28 फीसद उपस्थिति रही। दूसरी पाली में दोपहर दो से 4रू10 बजे के बीच 88.87 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। आज की परीक्षा में कुल 25948 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। हालांकि, 22435 ने परीक्षा दी और 3513 ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से परीक्षा में कुल उपस्थिति 86.46 फीसद रही। बीए की प्रवेश परीक्षा आज है।
इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने बताया कि पहली पाली में पीजीएटी-2 के तहत एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जूलाजी एंड एंटामोलाजी), एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, मास्टर इन फाइन आर्ट (एमएफए), एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपेरल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस की प्रवेश परीक्षा हुई। आनलाइन परीक्षा में कुल 5860 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4717 ने परीक्षा दी और 1143 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 80.49 फीसद उपस्थिति रही। आफलाइन मोड में आयोजित बीएससी की परीक्षा में 11553 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे, जबकि 10133 यानी 87.71 फीसद अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 1420 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में आनलाइन मोड में पीजी एटी -2 के तहत एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीक ल्चरल बाटनी), एमपीएड (फिजिकल एजु केशन), एमएससी इन इनवा यरमेंटल साइंसेज, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलाजी, एमए वुमेन स्टडीज और मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज (एमडीएस) की प्रवेश परीक्षा में कुल 2450 के सापेक्ष 2086 यानी 85.14 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 364 ने परीक्षा छोड़ दी। आफलाइन मोड में आयोजित बीकाम, बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा में कुल 6085 के सापेक्ष 5499 यानी 90.37 फीसद ने परीक्षा दी, जबकि 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Next Post

पदों के मुकाबले तीन गुना अभ्यर्थी इंटरव्यू में होंगे क्वालीफाई, मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना घोषित किए जाएंगे सफल

यूपीपीएससी […]
👉