एसडीएम और चेयरमैन की तकरार में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़- कोतवाली परिसर में पीस कमेटी के मीटिंग के दौरान आवारा सूअरों को देखते हुए उपजिलाधिकारी का पारा चढ़ा तो नगर पंचायत अध्यक्ष से खूब तकरार हो गई।
शांति समिति की मीटिंग के दौरान आधा समय आवारा सूअरों का मामला तूल पकड़ता रहा।
उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत को जिम्मेदार ठहराते हुए अध्यक्ष और कर्मचारियों को हिदायत दी,तो वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेबसी जाहिर करते हुए अपने कर्मचारियों के सुअरों का न होना बता दिया लेकिन बाद में कर्मचारियों के ही सुअर पाए जाने पर एसडीएम सालिकराम का गुस्सा बढ़ गया। एसडीएम ने पीस कमेटी के दौरान लोगों से वारावफात का त्यौहार और दिवाली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा,सीओ शाहिदा नसरीन ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार वारा वफात का पर्व मनाने के लिए कहा। त्योहार को घर में मनाया जाए,जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।
व्यापारी अंकित कास्तवर ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए बाजार में पुलिस सुरक्षा कराये जाने की मांग की। जिस पर कोतवाल प्रवीण यादव ने पर्याप्त फोर्स की तैनाती का भरोसा दिलाया। इस दौरान कोतवाली स्टाफ सहित नगर के हिन्दू मुश्लिम समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Next Post

E-Parper 20 October 2021

Click […]
👉