अन्जुमन के ओहदेदारों को ओलमाओं की ओर से किया गया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(तौहीद अंसारी) बख्शी बाजार में अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया के सदस्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलमाओं द्वारा फूल माला पहना कर इनामात से नवाजा गया।अस्करी अब्बास की ओर से अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया के शायर तालिब इलाहाबादी को बेहतरीन कलाम लिखने,नौहाख्वान शादाब जमन को नौहे की बेहतरीन अदायगी,मिर्जा अजादार को अन्जुमन को संचालित करने और सै०मो०अस्करी को नशरो अशात मे बेहतरीन कार्य के लिए स्व सगीर अब्बास स्मृति सम्मान से नवाजा गया।वहीं हसनैन अख्तर की ओर से ओलमाओं, शायर, नौहाख्वानों, मीडिया इन्चार्ज सै०मो०अस्करी अन्जुमन के अध्यक्ष रिजवान जव्वादी, महासचिव मिर्जा अजादार हुसैन को गिफ्ट पैक तो मोहम्मद नकवी की ओर से इत्र और रुमाल भेंट किया गया। मौलाना रजी हैदर के हाँथो इनामात मिलने पर ओहदेदारों के चेहरे खिल गए।उपाध्यक्ष बाकर मेंहदी व नजमुल हुसैन उप महासचिव महमूद अब्बास, बाशू भाई, जैगम नकवी, हसन हैदर, दस्ता सेक्रेट्री अली रजा रिजवी, मिर्जा दानिश को भी इनामात से नवाजा गया।

Next Post

खोजनपुर मेले में बच्चों ने लिया हवा महल झूले का आनन्द

(मनोज […]
👉