खोजनपुर मेले में बच्चों ने लिया हवा महल झूले का आनन्द

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के खोजनपुर में लगने वाले प्राचीन मेले में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया खासकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मेले में आए हवा महल झूला आकर्षण का केंद्र रहा आईटीआई कॉलेज खो जनपुर मैदान में लगने वाले मेले में जगह कम होने के बावजूद मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष ज्यादा ही लगा मेले में भारी भीड़ देखने को मिली मेले में टिकिया बताशा चाऊमीन जलेबी के साथ ही बच्चों के मनोरंजन हेतु तरह-तरह के झूले मेला में आए हुए थे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेला देखने के साथ-साथ झूले का भी आनंद लिया मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खो जनपुर प्रधान प्रतिनिधि व युवा नेता सुधीर अग्रहरि अमन मौर्य , विजय मौर्य, नीतीश गुप्ता, अशोक कुमार, सहित अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे वह माइक से एलाउंसमेंट करते हुए दिशानिर्देश करते रहे बताते चलें कि खो जनपुर में लगने वाला मेला बहुत ही प्राचीन मेला है पहले बहुत बड़ा मैदान हुआ करता था परंतु अब उसी मैदान में आईटीआई कॉलेज खुल गया है जिस वजह से मेले के लिए जगह अब थोड़ी ही बची है परंतु थोड़ी सी जगह में हर वर्ष मेला लगता रहता है जिसमें क्षेत्र के पूरे चांदन, नया पुरवा, जमालपुर, सवैया राजे, बहेरवा, हिसाम पुर, फरीदपुर, जलालनपुर, सांवापुर, तिर्वा हार, सवैया धनी, दौलतपुर सहित दूरदराज से लोग मेला देखने के लिए आते हैं वहीं रात्रि मनोरंजन के लिए नौटंकी की भी व्यवस्था मेला कमेटी द्वारा की गई।

Next Post

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अद्दि वेशन में युवा समागम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन

(बीके […]
👉