रामलीलाओं में सीतापुर रोड स्थित बख्शी का तालाब की रामलीला का है प्रमुख स्थान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 19 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बख्शी का तालाब में होने वाली रामलीलाओं में सीतापुर रोड स्थित बख्शी का तालाब की रामलीला का प्रमुख स्थान है। त्रिपुरचंद बख्शी के द्वारा बनवाए गये तालाब।(बख्शी का तालाब) के मैदान में होने वाली रामलीला की मिसाल न केवल हिन्दुस्तान में अपितु विदेशों में भी दी जाती है। यहां पर साम्प्रदायिक का शानदार नमूना देखने को मिलता है। बीकेटी की राम लीला की खास बात यह है कि रामलीला मंचन के सभी महत्वपूर्ण किरदार जैसे राम,लक्ष्मण,जानकी के पात्रों की अदायगी मुस्लिम कला कार ही निभाते है। दशहरा वाले दिन शुरू होने वाली इस रामलीला की तैयारियां भी लगभग अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।रामलीला में दशरथ नंदन राम की भूमिका सलमान खान, लक्ष्मण अर बाज खान, जनक शेर खान, भरत मो. सुफान, लंकेश पवन गुप्ता, राजा जनक शेरखान, सीता जी सुशील मौर्या, कुम्भकर्ण बिन्द्रा प्रसाद मौर्या निभा रहे हैं। ये कला कार लम्बे अर्से से रामलीला से जुड़े हुए हैं। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी मेले की लगभग 49 साल पुरानी यह रामलीला हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। तैयारियों से लेकर मंचन तक की सभी जिम्मेदारी क्षेत्र के हिन्दू व मुस्लिम मिलकर पूरी करते हैं।
बताते चलें कि रामलीला मंचन में समां तब बंधता है जब तुलसीदास त रामायण के संवादों में उर्दू बोलने वाली जुबां की मिठास घुलती है। रामलीला समिति और दशहरा मेले के संयोजक नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह गप्पू ने बताया कि वर्ष 1972 में रुदही ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम प्रधान मैकूलाल यादव और डा. मुजफ्फर ने इस रामलीला की नींव रखी थी।
फिर इस पंरपरा को बरकरार रखते हुए उनके पुत्र विदेश पाल यादव व मंसूर अहमद ने आगे बढ़ाया।वर्ष 2009 में रामलीला की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन को मिल गई थी।तब से आज तक नगर पंचायत प्रशासन ही इस बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करता चला आ रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि यहां की खासियत शिव बारात है।
जिसमें गाजे-बाजे के साथ ऊंट, हाथी व घोड़े शामिल होते हैं। शुरुआत में मुसलमानों ने शौकिया तौर पर किरदार निभाए, फिर उनका यही शौक बन गया।
15 अक्टूबर से बीकेटी के रामलीला मैदान में दशहरा मेले का आयोजन शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह (गप्पू भैय्या) की मौजूदगी में रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों द्वारा प्रभू श्री राम की बारात 15 तारीख को निकाली गई थी।
जहां पर कम से कम 30000 से 40000 व्यक्तियों की भीड दिखती हुई और प्रभु श्री राम जी की बारात निकाली गई। आज शाम रावण दहन होगा असत्य पर चलने वाले रावण की पराजय होगी और सत्य पर चलने वाले प्रभु श्री राम की विजय होगी।
नगर पंचायत के अध्यक्ष से यह जानकारी मिली की बख्शी का तालाब की रामलीला सिर्फ हिंदू-मुस्लिम एकता की सिर्फ मिसाल ही नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता एकता की भी मिसाल है। मेले की तैयारियों में क्षेत्र का संपूर्ण सहयोग मिल रहा है एकता की मिसाल भी कायम है,बख्शी का तालाब लखनऊ में मुझे बख्शी का तालाब नगर पंचायत की जनता ने अपना मुखिया चुनकर बख्शी का तालाब चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाने का और निर्णय लेने का सही गलत का फैसला करने का जो अधिकार दिया है।
वह मैं खूब समझ बूझ कर निर्णय लेता हूं मेरे कार्यालय से कोई भी व्यक्ति परेशान निराश होकर नहीं जाता है। आगामी जनता मौका देगी तो इससे बढ़-चढ़कर जनता की सेवा करने का वीणा उठा चुका हूं

Next Post

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर नंदेश्वर नन्द यादव को उनके ही घर में किया गया नजरबंद

(प्रदीप […]
👉