मण्डलायुक्त ने चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा की

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 23 Second

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं। मण्डलायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत चिन्हीकरण एवं उनका अनिवार्य रूप से रजिस्टेªशन कराये जाने के दिये निर्देश। अभियान चलाकर अंत्योदय कार्ड धारकों के साथ-साथ अन्य पात्र लाभार्थिंयों का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के दिये निर्देश। अति कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण के कार्य को प्राथमिकता पर कराते हुए बच्चों के उपचार हेतु उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराये जाने के दिये निर्देश। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करते हुए पात्रों को लाभान्वित करायें, कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न लेने पाये
(तौहीद अंसारी) प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मंगलवार को गांधी सभागार में चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्व यन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग के तहत गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं उनके रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा में प्रयागराज, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारियों को गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत चिन्हीकरण एवं उनका रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा और ऐनम तथा ठीक ढंग से अनुश्रवण न करने वाले सम्बंधित अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने डाटा एंट्री में लापरवाही बरतने वाले डाटा एंट्री आपरेटरों के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं का भी शत-प्रतिशत चिन्हीकरण करते हुए उनका रजिस्टेªशन कराये जाने तथा नियमित रूप से उनका फाॅलोअप कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने जनजाग रूकता अभियान चलाकर इस कार्य को शीर्ष प्राथ् ामिकता पर कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने ग्रुप वाइज आशाओं का प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये है साथ ही साथ प्रसूताओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भी शत -प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अंत्योदय कार्ड धारकों के साथ-साथ अन्य पात्र लाभार्थिंयों का गोल्डेन कार्ड अभियान चलाकर बनाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने गर्भवती महि लाओं तथा बच्चों का निर्धा रित टीकाकरण शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये। आईसीडीएस विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अतिकु पोषित बच्चों का शत- प्रतिशत चिन्हीकरण किये जाने तथा उनके स्वास्थ्य प्रबंधन की व्यवस्था प्राथमिकता पर किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये जाने के लिए कहा है। अति कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सभी डीपीओ को चिन्हीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराते हुए ऐसे बच्चों के उपचार हेतु उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।
समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, वृद्धा पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत- प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न लेने पाये। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 प्रभाकर राय, मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साद्दि कारीगण, उप निदेशक समाज कल्याण, सभी जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से सर में वार कर किया गम्भीर रूप से घायल

(देवेंद्र […]
👉