दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से सर में वार कर किया गम्भीर रूप से घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(देवेंद्र कुमार सिंह) सीतापुर। लहरपुर कोतवाली इलाके के गेरुहा गांव में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया, घर मे भी आग लगा दी। पीड़ित ने बताया 6 अक्टूबर को दो पक्षों में गाली गलौज होने के बाद मामला ज्यादा बढ़ गया। पंकज पुत्र परशुराम को गांव के ही विपक्षी सतीश वर्मा,पुत्र रामशरन सरोज पुत्र रामसरन ने सर में धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, शोर गुल की आवाज सुन कर लवकुश पुत्र रमेश बचाने दौड़े उसे भी बुरी तरह मारा पीटा उसके भी सर में चोट गयी। घायला वस्था में परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर लेकर गए जहाँ पर युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिलाअस्पताल भेज दिया।
घायल युवक के सर में 16 टांके लगे हैं,हालात गम्भीर बनी हुई है। परिजन इलाज कराने साथ गए थे। घर पर नही थे।,इतने में मौका पाकर विपक्षी हिमांचल पुत्र बाबूराम गजराज पुत्र गोकरन,कमलेश पुत्र विसनू, कामता पुत्र बालक राम, सुनील पुत्र श्रीधर प्रहलाद पुत्र बाबूराम,ने मौका पाकर घर में आग लगा दी। आग से घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया, पीड़ित ने बताया घटना के दो दिन पहले रु 40,000 की अपनी बाइक बेची थी, उसका भी पैसा घर में रखा था,वह भी जल कर नष्ट हो गया। घटना की सूचना लहरपुर कोतवाली में देने गए तो पुलिस ने पीड़ित के बाबा रामबिलास से कोतवाली में बिठा कर मन माफिक तहरीर लिखवा कर उसपर अंगूठा लगवा लिया।
पीड़ित को विपक्षी बराबर जान से मारने की एलानिया धमकी दे रहे हैं,बहुत ही प्रभावशाली ब्यक्ति है। पीडित न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। क्या सरकार को बदनाम करने काम किया जा रहा है। राजनीतिक दबाव के कारण महज 323 ,504, 435 की धाराओं में एनसीआर में दर्ज कर इति श्री कर दी गयी।

Next Post

विश्व बालिका दिवस पर आयोजित हुआ विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर

(नन्द […]
👉