आजादी का अमृत महोत्सव शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 6 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। महमूदाबाद सीतापुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ जिला विद्दिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वावधान में अभियान का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर मा. जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राद्दि करण’’ कुलदीप कुमार द्वितीय’’ द्वारा किया गया। जोकि 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कि चलेगा’ उक्त क्रम में 11 अक्टूबर को विधिक साक्ष रता एवं जागरूकता आजादी का अमृत महोत्सव’’
शिविर का आयोजन तहसील महमूदाबाद के ला कालेज में किया गया शिविर में मुख्य अतिथि अपर जिला जज कोर्ट संख्या ध् 16 स्पेशल जज पास्को एक्ट अध्यक्ष हितेंद्र हरी विशिष्ट अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्रीमती सुदेश कुमार अपर जज सिविल महमूदा बाद सदस्य ’अमित सिंह तहसील दार मनीष कुमार नायाब तहसील दार प्रीति बार एसोसिएशन जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट सिंह ला कालेज फाउंडेशन श्री हारून रिजवी बार एसो सिएशन महमूदाबाद अध्यक्ष बरती लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवो केट ब्रजेश सहाय द्वारा किया गया। कायर्क्रम को सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज कोर्ट संख्या 16 अध्यक्ष श्री हितेंद्र हरी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालि काओं के लिए प्रारम्भ गयी समस्त कल्याणकारी योज नाओं के सन्दर्भ में विस्तृत विधिक जानकारी प्रदान की गयी, तथा महिलाओं व बच्चों को प्राप्त अधिकरों के प्रति भी जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्रीमती सुदेश कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे बालिकाओं के अधिकारों के सम्बंध में विधिक निशुल्क सहायता व जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी, अपर जज सिविल महमू दाबाद ध्सदस्य श्री अमित सिंह ने महिलाओं एवं छात्रध्छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया।’’आजादी का अमृत महोत्सव पर जान कारी दी उक्त अवसर पर महमूदाबाद ला कालेज प्रधा नाध्यापक प्रमोद गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर से लिपिक अशोक कुमार राणा सलीम पैराली गल वालियन्टर जितेंद्र कुमार शुक्ल, सोमी शर्मा प्रेम नारा यण मिश्र, व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि छात्र ध्छात्रा आगनवाडी आशा व अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

E-Paper 13 October 2021

Click […]
👉