मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शाहाबाद का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्य के अनुसार किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 32 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्रषासनिक भवन, विकास खण्ड परिसर एवं आवासीय तथा गैर आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया तथा ब्लाक परिसर में बने निष्प्रयोज्य आवासीय भवनों का निस्तारण कराते हुए नये भवन निर्माण का प्रस्ताव आयुक्त,ग्राम्य विकास, उ0प्र0 को भेजने के निर्देष दिये गये साथ ही मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत क्षेत्र पंचायत से कराये जाने की अपेक्षा प्रमुख क्षेत्र पचायंत,षाहाबाद एवं खण्ड विकास अधिकारी से की गयी।
तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक में उपलब्ध विभिन्न अभिलेखों यथा सेवा पुस्तिका, जी0 पी0एफ0 पासबुकध्एन0पी0 एस0 पासबुक, उपस्थित पंजिकाएं, भ्रमण पजिकाएं, जी0 पी0 एफ0 लेजर, एन0 पी0 एस0 लेजर, आदेष पंजिका, भवन पंजिका एवं स्टाक पंजिका का निरीक्षण किया गया। सभी पंजिकाएं पूर्ण पाये जाने पर इमरान सिद्दीकी, प्रधान सहायक की सराहना की गयी। तदोपरांत ग्रान्ट रजि स्टर एवं मनरेगा अभिलखों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के निरीक्षण के बाद मनरेगा, एन0आर0 एल0एम0 पंचायती राज विभाग के कार्य तथा लाभार्थी परक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। मनरेगा में महिला मेटों के चयन की स्थिति खराब पाये जाने तथा सी0आई0बी0 बोर्ड स्थापना हेतु स्वयं सहायता समूह का चयन न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल महिला मेटों का चयन पूर्ण करने के निर्देष ए0पी0ओ0 विनोद सक्सेना तथा सी0आई0 बी0बोर्ड स्थापना हेतु समूह चयन के निर्देष बी0एम0एम0 को दिये गये। लाभार्थीपरक योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के आवेदन लंबित होने तथा विभिन्न शादी अनुदान योजना के तथा पेंषन के आवेदन लंबित होने पर सहायक विकास अधिकारी,समाज कल्याण राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को चेतावनी देते हुए तीन दिन में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देष दिये गये।
निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों से समीक्षा बैठक की गयी तथा ग्राम पंचायतों द्वारा करायी जा रही अपनी वाटिका का निर्माण, सामुद ायिक शौचालय का निर्माण, पंचायत भवन एवं स्वच्छ शौचा लय के साथ ही मिषन काया कल्प आदि में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जाने के निर्देष ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को दिये गये।
अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान परियल षिवरानी व सचिव लिपिसिका दीक्षित व ग्राम प्रधान नगला कल्लू अभिमन्यू व ग्राम सचिव नितान्त रस्तोगी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रषस्ति पत्र भी दिया गया।
निरीक्षण एवं बैठक के समय त्रिपुरेष मिश्र, ब्लाक प्रमुख शाहाबाद, प्रमेन्द्र पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी,षाहाबाद के साथ ही समस्त सहायक विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद सक्सेना के साथ ही समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

Next Post

समाजसेवियों को मुरलीधर आहूजा के द्वारा सम्मानित कराने पर उर्वशी ने लगाया प्रश्नचिन्ह

(उर्वशी […]
👉