(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। देश की आजादी के 75 वर्षगाठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत रत्न नानाजी देशमुख व जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज मे कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चैहान, विद्यालय के प्राचार्य जी रामकृपाल शुक्ल, थारू क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मंगल प्रसाद व चनूराम चैधरी जी द्वारा महाराणा प्रताप जी के प्रतिमा, नानाजी देशमुख जी व जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री प्रभुनाथ चैहान जी द्वारा नानाजी देशमुख एवं जयप्रकाश नारायण जी के समाज हित एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद किया गया।
उन्होंने कहा कि नानाजी ने आचार्य विनोवा भावे के भूदान आंदोलन में सक्रिय भाग लिया, उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद की संकल्पना को मूर्त रूप दिया, उन्होंने भारत के पहले ग्रामीण विश्वविद्यालय चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की, नानाजी ने गरीब एवं पिछड़े वर्ग को ऊंचा उठाने का प्रयास किया। नानाजी के कार्यों का देश की उन्नति में बहुत बड़ा योगदान है, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नानाजी द्वारा कृषि संजीवनी योजना शुरू की गई।
भारतरत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जीवन आदर्शों को बताते हुए माननीय उपाध्यक्ष जी ने कहा कि 1965 में जयप्रकाश नारायण जी को प्रतिष्ठित सम्मान मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोकनायक जयप्रकाश जी का समस्त जीवन संघर्ष एवं साधना से परिपूर्ण रहा। वे विदेशी सत्ता से देशी सत्ता,देशी सत्ता से व्यवस्था, व्यवस्था से व्यक्ति में परिवर्तन, और व्यक्ति में परिवर्तन से नैतिकता के पक्षधर थे।वे समूचे भारत में ग्राम स्वराज का सपना देखते थे और उसे आकार देने के लिए अथक प्रयत्न भी किए।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसके पश्चात माननीय उपाध्यक्ष जी द्वारा विद्यालय में आम का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इससे पूर्व माननीय उपाध्यक्ष जी द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान श्री राम कृपाल शुक्ल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर उपस्थित रहे। इसके उपरांत माननीय उपाध्यक्ष जी द्वारा नेमलदाडीह गांव का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गई।
नानाजी देशमुख व जयप्रकाश नारायण जी के जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Read Time4 Minute, 8 Second