(राममिलन शर्मा) ऊँचाहार, रायबरेली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हों लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। आज भी बेखौफ अधिकारियों द्वारा खुले आम रिश्वत माँगा जा रहा है। एक ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया जहाँ ब्लॉक मुख्या लय से एक ग्राम पंचायत अधिकारी का फरियादी से हाथा पाई करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गाँव निवासी अनिल कुमार यादव अपने भाई का मृत प्रमाण पत्र बनवाने नगर स्थित विकास खण्ड कार्यालय गया था जहाँ ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बताया गया कि रिपोर्ट लगा दी गई है। रिपोर्ट संतोषजनक न होनेपर मामूली कहासुनी होने लगी देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। और ग्राम पंचायत अधिकारी ने फरियादी अनिल कुमार के साथ हाथपाई शुरू कर दी। पीड़ित अनिल कुमार का कहना है की ग्राम पंचायत अधिकारी ने रिश्वत के तौर पर पहले तो रिपोर्ट बदलने के नाम पर पाँच हजार रुपयों की माँग की मना करने पर ग्राम पंचायत आक्रोशित हो गए और अभद्रता पर उतर आए जिससे फरियादी को अपशब्दों से सम्बोधित कर दिया। फरियादी अनिल कुमार ने भी इसका भरपूर विरोध किया तो ब्लॉक मुख्यालय में मौजूद अन्य फरियादियों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने हाथापाई करने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस सम्बंध में सीडीओ से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
ग्रा0 पं0 अधिकारी का फरियादी के साथ हाथापाई करने का वीडियो हुआ वायरल
Read Time2 Minute, 32 Second