जिला मुख्यालय पर भाकियू सहित कई विपक्षी पार्टियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 17 Second

उरई(जालौन)। भारतीय किसान यूनियन उरई जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष डा.द्विजेन्द्र सिंह निरंजन एवं भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह निरंजन (लम्बर दार) के नेतृत्व में गत दिवस लखीमपुर खीरी में गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा (मोनू)द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण तरीके से कई महीनों से चलाये जा रहे धरना प्रदर्शन पर अपने वाहनों द्वारा किसानों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया।जिसके विरोध में भाकियू द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन व धरना दिया गया। जिसमें राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उरई को दिया गया। उपरोक्त धरना में भाकियू के सैकड़ों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें सर्व श्री मिथलेश तिवारी, वृजेश राजपूत, रामकुमार पटेल,दिनेश प्रताप सिंह गौर, महेन्द्र भाटिया, भगवान दास मास्टर, चतुर सिंह, राजू मल्थुआ,देवकरण सिंह, देवेन्द्र विदुआ,चन्द्र मोहन, मान सिंह पाल, मंगल सिंह, काली चरण,हरीशंकर, वृजपाल,आदि किसान नेताओं ने भाग लेते हुए मांग की, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये एवं घायलों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये।
लखीमपुर खीरी में हुए नर संहार की घटना के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर किसानों के हत्यारों को फांसी एवं मृतकों के परिवार जनों आर्थिक सहायता के रूप में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए व घायलों को 10-10 लाख रुपये देने की मांग की,उन्होंने उ.प्र.की प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने एवं उन्हें गिरफ्तार करने पर उन्हें शीघृ छोड़ने की भी मांग की।कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा दी जाये।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रेहान सिद्धीकी,चैधरी श्याम सुंदर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, संतराम नीलांचल, अयूब अंसारी, सीताराम वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला पटेल, धीरेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, अविनाश दीक्षित (लालू),मनीष प्रजापति सरसौखी,असगरी वेगम,आदि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इसी तरह समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.नबाब सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी लखीमपुर खीरी में आन्दोलन कर रहे किसानों के ऊपर गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के द्वारा अपने वाहनों से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें बेरहमी के साथ कुचल कर नरसंहार किया गया उसके विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट व नगर क्षेत्राधिकारी को दिया गया। जिसमें मांग की गई है कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये व घायलों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक रूप से मुआवजा के रूप में आर्थिक सहायता दिलाई जाये।प्रत्येक मृतक के परिवारों को एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये।तथा भाजपा सरकार को बर्खास्त किया जाये। इस अवसर पर वीर पाल सिंह दादी,पूर्व जिलाध्यक्ष, दयाशंकर वर्मा पूर्व मंत्री, सुरेन्द्र मोखरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,शफीकुर्रहमान पप्पू कश्फी,महेन्द्र कठेरिया, जयवीर यादव, संतोष कोरी सोनू,मुन्नी राठौर, माण्डवी निरंजन, सुमन गोस्वामी आदि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल स्वर्ण कार के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार एवं गोरखपुर में हुए व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें मांग की गई है कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा दिलाया जाये।साथ ही घटना में मारे गए किसानों के परिजनों में से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये, आरोपियों को फांसी की सजा दी जाये।
इसके अलावा बसपा, प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष चै.विष्णु पाल सिंह (नन्नूराजा) आदिने भी लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
आजाद समाज वादी पार्टी (कांशीराम),जन अधिकार पार्टी,आदि कई अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा लखीम पुर खीरी की घटना का विरोध जाहिर करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया।

Next Post

अन्त्योदय लाभार्थियों का डाटा आधार सीडेड होने के कारण सत्यापन होगा आसान

(संदीप […]
👉