भाजपा नागनाथ तो काँग्रेस सांपनाथ.इन्द्रजीत सरोज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 33 Second

. बसपा सुप्रिमो भाजपा की पिछलग्गू
. अखिलेश यादव की सोंच व कार्यो से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुआ
. साइकिल का एक पहिया लोहिया तो दूसरा अम्बेदकर के सोंच का
. रिफार्म लब में समाजवादी पार्टी की विशाल जनसभा सम्पन्न
;मनोज मौर्यद्ध रायबरेली। रायबरेली शहर के रिफार्म क्लब में समाजवाद पार्टी की एक विशाल जनसभा सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता इंण् वीरेन्द्र यादव एवं संचालन महामंत्री अरशद खान ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मन्त्री इन्द्रजीत सरोज ने कहा कि बसपा को छोड़कर सपा में आने में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सोंच एवं कार्यो ने मुझे सपा में आने को मजबूर किया। मुख्य अतिथि श्री सरोज ने कहा कि कांशीराम कहा करते थे कि भाजपा एवं काँग्रेस से सदैव दूर रहना एक नागनाथ है तो दूसरी सांपनाथ हैए पुरानी पार्टी में सम्मान न पाने के कारण मैं बिना शर्त समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ। मैं तो सपा मुखिया अखिलेश यादव का बहुत आभारी हूँ कि उनहोनें 45 जनपद जिनमें पासी समाज चुनावों में निर्णायक भूमिका अदा करता हैए उनकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी। मैं जहाँ.जहाँ गयाए यह रायबरेली जनपद में सबसे अच्छा कार्यक्रम हुआ। बसपा सुप्रिमो भाजपा की पिछलग्गू बन गयी हैए वह भाजपा नेताओं की तरह सभाओं में भाषण देती है। समाजवादी पार्टी के साइकिल में एक पहिया डा0 राम मनोहर लोहिया के विचारों का है तो दूसरा डा0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों का हैए सपा सभी वर्गोए धर्मो एवं क्षेत्र के लोगों का सम्मान करती हैए आप सब लोग मन्दिरए मस्जिद व झगड़े में न पड़कर अपनी पूरी ताकत भाजपा को हटाने एवं समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में लगाना चाहिए। भाजपा के लोग छलिया होते हैंए यह छलने का काम करते हैंए वोट लेने के लिए भिन्न.भिन्न रूप धारण कर झूठा वादा करने का काम करते हैं।ं सभी ने समाज वादी पार्टी की सरकार को देखा हैए जितने वादे वोट लेने के समय करती है उसको पूरा करती हैए सपा शासन में शिक्षाए चिकित्सा सस्ती थीए परन्तु आज सब मँहगी हो गयी है। तेल की कीमतें आसमान छू रही हैंए सरसों का तेल भी बहुत मँहगा हो गया है। श्री सरोज ने कहा कि मैं यहां लोगों से यह कहने आया हूँ कि अबकी बार रायबरेली जनपद की छः की छः सीटें जिताकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की सरकार बनाने में सहयोग करें। श्री सरोज ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव की ओर अग्रसर होने के लिए तैयार है। रायबरेली के दलितोए पिछड़ांे को एकजुटता के साथ समाजवादी पार्टी का सहयोग कर अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लेना है। उन्होनें कहा कि रायबरेली का यह उपस्थित जनसैलाब इशारा कर रहा है कि निश्चित ही जिले की विधान सभा की सभी सीटें सपा जीतेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इंण् वीरेन्द्र यादव ने पार्टी के कार्यक्रमों एवं प्रगति से मुख्य अतिथि को अवगत कराया एवं विश्वास दिलाया कि अबकी बार रायबरेली से पार्टी सभी विधान सभा सीट जितेगी। बैठक में बसपा छोड़कर सैकड़ों लोगों द्वारा सपा में शामिल होने की घोषणा कीए सभी का परिचय जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि से कराया। बैठक को पूर्व मन्त्री मनोज पाण्डेयए पूर्व विधायक रामनरेश यादवए देवेन्द्र प्रताप सिंहए श्याम सुन्दर भारतीए आशा किशोर निर्मलए सुरेन्द्र विक्रम सिंहए रामलाल अकेलाए ओण्पीण् यादवए मुनेश्वर पासीए रामस्वरूप पासीए मो0 शमश् ाादए मो0 इलियासए डीण्पीण् पालए आरण्पीण् यादव ने सम्बोधित किय। इस अवसर पर रामसेवक वर्माए मुकेश रस्तोगीए रवीन्द्र पाण्डेयए शिवशंकर पटेलए रज्जन यदवए राकेश यादवए विनोद यादवए राजू लोधीए गिरिजा शंकर लोधीए संजय पासीए अभितेन्द्र सिंह राठौरए मो0 शाहरूखए ज्योति यादवए चन्द्रकली भारतीए गुरूदीन पासीए विनोद पासीए कालीदीन पासीए श्यामलाल पासीए सन्तोष श्रीवास्तवए मो0 उजैर अलीए मो0 फुरकान खानए अब्दुल रशीदए राजेश सिंहए अतुल द्विवेदीए सत्यांशु देबेए अनुज त्रिवेदीए कृष्ण कुमारए फिरोज अहमदए मो0 नौशाद रायनीए पवन अग्रहरिए गोलू गुप्ताए फैसल खानए चैधरी अरविन्द कुमार निर्मलए रागेन्द्र अग्रहरिए चन्दन यादवए राजकुमारी पासवानए रामनेरश प्रधानए सुशील मौर्याए आकाश वाल्मीकिए मो0 सलीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया रू. 4,737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

-प्रदेश […]
👉