प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया रू. 4,737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 19 Second

-प्रदेश के 75 जनपदों के 75 हजार लाभार्थियों को सौपी आवास की चाभी
-जनपद के 1000 पीएम आवास शहरी के लाभार्थियों को मिली चाभी की सौगात
-प्रदेश के 07 महानगरों के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का किया फ्लैग ऑफ
-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
(नन्द कुमार कस्यप) बहराइच 05 अक्टूबर। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश, रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में ‘‘नये भारत का नया उत्तर प्रदेश, बदलता नगरीय परिवेश’’ अन्तर्गत इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल रू. 4,737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का वर्चुअल माध्यम से फ्लैग ऑफ किया गया।
मा. प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 250 लाभार्थियों को आवास की चाभी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी प्रकार मा. प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित कार्यक्रम 350, नगर पालिका परिषद नानपारा में 200, नगर पंचायत रिसिया में 150 तथा नगर पंचायत जरवल में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 50 लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा मिष्ठान का वितरण सम्बन्धित नगर पंचायतों के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में उल्लेखनीय विकास एवं जनकल्याणी कार्यक्रम संचालित किये गये जिसके फलस्वरूप लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रिकार्ड आवासों की स्वीकृति प्रदान कर 09 लाख लाभार्थियों के आवास पूर्ण भी करा दिये गये है। इस योजना के तहत जनपद बहराइच में भी 12 हजार 323 लाभार्थियों के आवास स्वीकृति कर उनके खातों में 80 करोड़ रूपये भेजे गये जिसमें बहराइच नगर के 06 हजार 115 आवास के सापेक्ष 2791 लाभार्थियों के आवास पूर्ण भी करा दिये गये है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे भी पात्र लोगों को आवासीय योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 05 हजार 500 स्ट्रीट वेण्डर्स को लाभान्वित किया गया है जिसमें 3250 स्ट्रीट वेण्डर्स बहराइच शहर के है। श्रीमती जायसवाल ने लाभार्थियों से अपील की है कि आगामी दीपावली पर्व पर मा. प्रधान मंत्री जी के परिकल्पना के अनुसार अपने घरों पर दो दीप अवश्य जलाये।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा, संजय कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सी.एन.टी.सी. अमित कुमार सिंह, जिला समन्वयक अभिषेक गुप्ता, अखिलेश कुमार मिश्र, विशाल पाठक, नितिन तिवारी, सोमेश चैधरी, जयप्रकाश, वरूण पाण्डेय व प्रशांत सिंह तथा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी मौजूद रहे।

Next Post

लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट के अंदर ही बैठ धरने पर

(अकील […]
👉