कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा निकाली जायेगी बाइक रैली

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 59 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं पंकज नयन त्रिपाठी के नेतृत्व में 5 अक्टूबर की होने वाली महा बाइक रैली के लिए विकास भवन के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, ग्रामीण अभि यंत्रण विभाग, सहकारिता विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, पशुपालन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, कृषि विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, जिला पिछड़ा कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण विकास विभाग, उद्यान विभाग, पीआरडी विभा , लघु सिंचाई विभाग, कृषि रक्षा विभाग, मत्स्य विभाग ,के कार्यालयों में जाकर होने वाली बाइक रैली में शामिल होने के लिए कर्मचारियों से जनसंपर्क किया गया। कर्मचारियों से संपर्क करके राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विकास भवन के सभी विभागों के कर्मचारियों के पास जाकर सभी से अपील किया गया की 5 अक्टूबर की होने वाली विशाल बाइक रैली में आप सभी शामिल हो तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सब इस बार जनपद के समस्त संगठन चाहे कर्मचारी संगठन हो चाहे शिक्षक संगठन हो चाहे अधिकारी संगठन हो या फिर पेंशनर्स संगठन हो सभी एक होकर पुरानी पेंशन की लड़ाई के लिए 5 अक्टूबर की विशाल बाइक रैली में शामिल हो रहे हैं, जनपदों के समस्त कार्या लयों से यह सूचना प्राप्त हो रही है इस सभी कार्यालयों के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी बाइक रैली की पूरी तैयारी कर रहे हैं और सरकार से लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं सभी कर्मचारियों से अपील किया गया तथा सभी का समर्थन भी प्राप्त हुआ है सभी लोगों ने एक सुर में यही कहा है कि वह सब पुरानी पेंशन के लिए एक होकर अपनी अपनी मोटरसाइकिल से कार्यक्रम स्थल पर समय से पूर्व ही पहुंच जाएंगे। राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कर्मचारियों से संपर्क करते हुए नई पेंशन नीति के बारे में बताया तथा यह भी कहा गया कि माननीय सांसद और माननीय विधायक गण पुरानी पेंशन ले रहे हैं और सरकार हमें नई पेंशन योजना से आच्छा दित कर रही है उन्होंने मांग किया कि यदि नई पेंशन योजना बहुत अच्छी है तो इसे सांसद विधायक क्यों नहीं ले ंलेते हैं। दूसरी तरफ कर्मचारी शिक्षक अधिकारी फैशनस अधिकार मंच की दूसरी टीम अधिकार मंच के महासचिव विनोद पांडे एवं संयोजक राग विराग त्रिपाठी के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग तथा सिंचाई विभाग के कार्यालयों में जाकर जनसंपर्क किया गया सिंचाई विभाग के जिला इकाई के अधिवेशन में शामिल होकर महासचिव विनोद कुमार पांडे एवं संयोजक राग विराग त्रिपाठी ने कर्मचारियों से 5 अक्टूबर की विशाल रैली में शामिल होने के लिए अपील किया गया तथा उन्होंने जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनपद के समस्त विभागों के कर्मचारी शिक्षक अधिकारी और पेंशनर से इस विशाल बाइक रैली में शामिल होने के लिए अपील की गई है उन्होंने कहा कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी और पेंशनर्स बहुत बड़ी संख्या में पुरानी पेंशन बहाली के लिए विशाल बाइक रैली में शामिल होने के लिए 5 अक्टूबर के सुबह 11ः00 बजे गवर्नमेंट प्रेस पर इकट्ठा हो रहे हैं महासचिव विनोद पांडे ने कहा की यदि सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करती है तो बाइक रैली के पश्चात हम प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी कार्यालय में 28 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे ,इस पर भी सरकार यदि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करती तो हम मजबूर होकर 30 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल रैली का आयोजन करेंगे और पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। 5 अक्टूबर की बाइक रैली को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी तथा पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा द्वारा विशाल बाइक रैली को प्रातः 11रू00 बजे गवर्नमेंट प्रेस चैराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यालयों में जनसंपर्क करने वालों में, ध्रुव नारायण, कृपा शंकर यादव, विजय पाठक, श्रीमती पूर्णिमा शरण, राजवीर यादव, राजेश मिश्रा, अश्वनी कुमार, विक्रम श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, शैलेंद्र द्विवेदी, आलोक सिंह, सुधीर कुमार, विमल कुमार, यमुना प्रसाद, आशीष कुमार, चंद्रशेखर, श्रीमती अर्चना मौर्य, अविनाश गुप्ता, संदीप कुमार, सोहनलाल, अमरेश त्रिपाठी, संजय सिंह, सीबी सिंह, कम लेश दुबे, मोहम्मद आरिफ, अनिल कुमार सिंह, सूर्य बली पासी, अरुण कुमार ,अबरार अहमद, अमृत त्रिपाठी ,राकेश बाबू, बांकेलाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

किसान महापंचायत उम्मरगढ़ इमलिया में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद

स […]
👉