भाजपा संविधान बदलने की बात कर रही है इससे आरक्षण समाप्त हो जाएगा भूपेश बघेल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 50 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। विद्दा नसभा क्षेत्र के अकोहरी, वेनी कामा, रोहनिया, उसरैना, पर सीपुर, मवई, अली अस्कर नपुर, बेहरामऊ, रसूलपुर आदि गांवों में चैपाल व जनसम्पर्क कर रायबरेली से इंडिया गठ बंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गाँधी को जिताने की अपील करते छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी जी जो चाय बेंचने की बात करते हैं,उस समय वहां पर रेलवे स्टेशन था ही नहीं, तो चाय कहाँ बेंच रहे थे।
श्री बघेल ने कहा मोदी जी के पास कौन सा ऐसा पाउडर है,जिससे लोगों को अपने दलों में लेकर शुद्ध कर देते हैं। मोदी जी 400 पार की बात करते हैं,संविधान बदलने की बात करते हैं, इससे आरक्षण समाप्त हो जायेगा, वोट का अधिकार समाप्त हो जायेगा, जनप्रति निधि बनना समाप्त हो जायेगा। श्री बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 सालों में महंगाई बढ़ा दी है, किसी को नौकरी नहीं मिल रही है। प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही महंगाई, बेरोजगारी से निजात दिला सकती है। कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र के माध्यम से महंगाई से लड़ा जा सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि हम सबकी नेता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के रायबरेली की नुक्कड़ सभाओ में रोज हजारों लोग शामिल हो रहे हैं, निश्चित रूप से श्री राहुल गाँधी जी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, हम लोग रायबरेली से प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता शिव कुमार पाण्डेय, ज्योति प्रसाद सरोज, शम्भू शरण पाल, सभाजीत यादव, अनुज सिंह, अजीत सिंह, राममिलन पटेल, छेदीलाल पासी पूर्व ब्लाक प्रमुख, विजय बहादुर यादव, जियालाल रावत, मनोज गंगवार, अमरनाथनाथ पासी, मान सिंह पटेल, सुरेन्द्र नाथ शुक्ला, नुरंजन सिंह पटेल, रामकरण सिंह, केशव यादव, रामदेन लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

शिव मंगल मौर्य इंटर कालेज में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

(मनोज […]
👉