इटौंजा बस स्टाप पर परिवहन विभाग द्वारा संचालित बसों को रोकने की मांग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) इटौंजा लखनऊ। पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के मोहम्मद अकील खान भाजपा नेता दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज ने प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं परिवहन आयुक्त लखनऊ से मांग करते हैं कि लखनऊ से सीतापुर को आने जाने वाली सभी बसों को इटौंजा बस स्टॉप पर रुकने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि इटौंजा क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा संचालित रोडवेज बसों के अलावा कोई संसाधन आम नागरिकों के पास नहीं है जिससे क्षेत्र की जनता को लखनऊ आने जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि रोज हजारों की तादात में क्षेत्र के नागरिकों का एवं छात्र छात्राओं एवं महिलाओं का लखनऊ आना जाना होता है सवारी के अभाव में दो से तीन घंटा इटौंजा में सवारी के अभाव में नागरिकों को रुकना पड़ता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते संसाधनों की कमी की वजह से एकमात्र परिवहन विभाग की बसों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है इस बरसात के मौसम में तमाम छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से अमानीगंज, बनौगा, लालपुर, खानपुर, पट्टी ,ढिलवांसी, शाहपुर, कुनौरा ,अटेसुवा, भगौतीपुर, अरंभा, सराय दामू, पिपरी, चंदना पुर ,नगर चैगवा, नगर पंचायत महोना, नगर पंचायत इटौंजा, किशनपुर, अहमदपुर खेड़ा, आदि गांव से हजारों की तादात में सवारियां लखनऊ आने जाने के लिए बसों का इंतजार किया करती हैं रोडवेज बसों के ड्राइवर है की बसों को इटौंजा में रोकते तक नहीं है लेकिन रोडवेज के अधिकारियों और परिवहन विभाग कि आंखों पर पट्टी बंधी हुई है परिवहन विभाग का रोज लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान चालक और परिचालक करा रहे हैं जिसको देखने सुनने वाला वाला कोई नहीं है।

Next Post

बीजेपी युवा मोर्चा ऊंचाहार ने किया टीम का विस्तार

(मनोज […]
👉