जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों, मीडिया व आमजन के सहयोग से सफल रहा गरीब कल्याण मेला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 33 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 26 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद के सम स्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर गरीब कल्याण मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। मेला आयोजन के पश्चात शनिवार को देर शाम कलेक् ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मा. जनप्रति निद्दियों, अधि कारियों एवं कर्मचारियों, मीडिया व आमजन के सह योग से ही जिले में गरीब कल्याण मेले का सफल आयो जन सम्पन्न हो सका।
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान डीएम डा. चन्द्र ने बताया कि मा. जनप्रतिनिधियों, उनके प्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाद्दि कारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्या लयों पर समारोह पूर्वक आयोजित हुए गरीब कल्याण मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनआरोग्य मेले का आयोजन कर 2275 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 472 को आयुष्मान कार्ड का वितरण, 1509 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ 2392 लोगों की (एंटीजन/आर.टी.पी.सी.आर) जांच की गयी।
गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग द्वारा 28 कृषकों को ऋण स्वीकृति-पत्र, कृषि संयत्रों के वितरण कार्यक्रम के तहत 33 किसानों को कृषि यन्त्र, 154 कृषकों को विभिन्न फसलों के मिनी बीज किट व किसान सम्मान निद्दि योजना के तहत प्राप्त हुए 756 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 304 का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 284 लोगों को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 78 लोगों एवं स्वय सहायता समूहों को स्वच्छ शौचालय के स्वी कृति-पत्र तथा सामुदायिक शौचालयों के संचालन सम्ब न्धित अधिकार का वितरण किया गया।
डीएम ने बताया कि गरीब कल्याण मेले में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना-2 अन्तर्गत 25 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्षन, 62 को राशन कार्ड तथा 38050 कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु 82 तथा शादी अनुदान योजना के तहत 08 आवेदन -पत्र प्राप्त किये गये। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 52 आवेदन -पत्र प्राप्त किये गये।
गरीब कल्याण मेले के दौरान दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत 45 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 18 श्रवण यंन्त्र, 14 को स्मार्ट छड़ी के वितरण के साथ-साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन हेतु 30 आवेदन-पत्र भी प्राप्त किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 991 गर्भ वती/धात्री महिलाओं, 341 कुपोषित बच्चों तथा 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 367 किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ 220 बच्चों व धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया गया।
डीएम ने बताया कि गरीब कल्याण मेले के अवसर पर जल निगम द्वारा गरीब कल्याण मेले के माध्यम से 1835 लोगों को पाइप पेयजल योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा विद्युत विभाग द्वारा 62 बिजली के बिलों को समायोजन किया गया। डा. चन्द्र ने यह भी बताया कि गरीब कल्याण मेले के अवसर पर भारी संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अद्दि कारियों/कर्मचारियों व अन्य सम्बन्धित को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्द्धन भी किया गया। डीएम ने डा. चन्द्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त गरीब कल्याण मेले में पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित कार्य शाला का आयोजन कर लोगों को पराली न जलाने का संकल्प दिलाया गया। मेले के दौरान परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा योग विद्या के प्रदर्शन, सामाजिक बुराईयों जैसे दहेत प्रथा, बाल विवाह, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों नाट्य मंचन प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक भी किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय कला कारों द्वारा गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से मौजूद जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गयी। डा. चन्द्र ने जनपद में गरीब कल्याण मेले के सफल आयो जन हेतु मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा आमजन का आभार ज्ञापित किया है।

Next Post

आई.टी.आई. परिसर में 04 अक्टूबर को आयोजित होगा अप्रेन्टिस मेला

(मनीष […]
👉