(मनीष यादव) बहराइच 26 सितम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि आई.टी.आई., सेवायोजन, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच के परिसर में 04 अक्टूबर 2021 को अप्रेन्टिस मेला आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के सभी स्थानीय प्रतिष्ठित अधिष्ठान एवं राजकीय विभाग जैसे नलकूप, लोक निर्माण एवं सिंचाई इत्यादि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों से रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं फ्रेसर अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस मेले में प्रतिभाग करने हेतु भारत सरकार के पोर्टल अप्रेंटिस शिपइण्डिया डाट ओआरजी पर अपना पंजीकरण कराकर अपने प्रोफाइल की प्रति लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड सहित मेले से पूर्व राजकीय आई.टी.आई. परिसर बहराइच के शिशिक्षु अनुभाम में जमा करना होगा। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेन्टिस मेला सम्बन्धी सम्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए शिशिक्षु प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव के मो.न. 9565897844 एवं 9415566101 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।
आई.टी.आई. परिसर में 04 अक्टूबर को आयोजित होगा अप्रेन्टिस मेला
Read Time2 Minute, 11 Second