भारत सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत मिला 9250 लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 57 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)’ 3 साल आयुष्मान के स्वास्थ और सम्मान के संकल्प के साथ भारत सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में अब कुल 9250 लाभार्थियों को निरूशुल्क उपचार मिल चुका है जनपद में 01 लाख 30 हजार 348 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला अस्पताल सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जनपद के एक लाख से भी ज्यादा परिवारों को लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है। इस योजना में पांच लाख रुपए तक की उपचार की सुविधा देश व प्रदेश के किसी भी पंजीकृत अस्पतालों में निरूशुल्क उपलब्ध है। गरीबों को उपचार कराने में इस योजना की शुरुआत से पहले काफी परेशानी आती थी, उन्हें अपना घर जमीन भी गिरवी रखना होता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आयुष्मान भारत योजना के आरंभ के बाद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि अब आर्थिक रूप से असमर्थ व्यक्ति भी निजी अस्प ताल में जाकर अपना निःशुल्क उपचार कर सकते है जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड होना अत्यंत ही आवश्यक है उन्होंने कहा कि जनपद में पांच लाख से भी अधिक व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी सूची में सम्मिलित जिन परिवारों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड अपना नहीं बनाया है वह राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी पंजीकृत अस्पताल में अपना नाम देख सकते हैं और जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 1097 दिन बीत चुके हैं और इस दौरान जनपद के कुल 105042 लाभार्थी परिवारों में से कुल 5.25 लाख आयुष्मान कार्ड बनवाने के लक्ष्य के रखा गया है उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक कुल गोल्डन कार्ड 01 लाख 30 हजार 348 बनाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 46ः परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है शेष परिवारों तक पहुंचने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी है और शीघ्र ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 9250 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। डायलिसिस के मरीजों को योजना की शुरुआत के पहले कानपुर लखनऊ या झांसी जाकर डायलिसिस की उपचार की सुविधा प्राप्त करनी होती थी, जिसके लिए उन्हें 3 से 4 हजार तक खर्च करने होते थे। लेकिन जनपद में जिला चिकित्सालय एवं एक निजी चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने से आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थी को निरूशुल्क डायलिसिस की सुविधा 2019 से ही दी जा रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने जानकारी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार लाभार्थियों को सुविधा दिलाने में जनपद जालौन में सबसे अधिक राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के साथ-साथ कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं नेत्र ज्योति अस्पताल द्वारा दी गई है। साथ ही जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी निशुल्क उपचार की सुविधा लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार की सुविधा दिलाने में जालौन का प्रदेश में 20वां स्थान व मंडल में पहला पहला स्थान है। सदर विधायक व जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड महेंद्र कुमार, रंजीत, ऐनुउद्दीन, विभा, सारिक अंसारी, बृजलाल, प्रेम नारायण, गजेंद्र कुमार, जयंती देवी और हृदय नारायण को वितरित किए गए। सदर विधायक व जिलाधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके सक्सेना, कान्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उरई के डॉ रुचि अवस्थी, नेत्र ज्योति अस्पताल उरई के डॉ रुचि गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा, सीएमएस व संबंधित एसीएमओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

एग्रीमेंट के बाद दूसरे को बेच दी जमीन

(पवन […]

You May Like

👉