(नन्द कुमार कस्यप) मिहींपुरवा/बहराइच। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग अंर्तगत कर्तनिया रेज के कैलाशपुरी गांव के समीप महादेवा ताल सेंचुरी वन्य क्षेत्र में अवैध रुप से मछली का शिकार करने की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई थी।
सूचना मिलते ही डीएफओ कर्तनिया आकाश दीप बघावन के निर्देशन में वनटीम ने घेरा बंदी कर मौके पर 4 लोगो को मछली का शिकार करते रंगे हाथ पकड़ा। वनटीम शिकारियों को मौके से पकड़ कर कर्तनिया वन्य रेंज लाने के लिए निकली वैसे ही कुछ अराजकतत्वों ने वन टीम पर हमला कर शिकारियों को वनकर्मियों के चंगुल से छुड़ा लिया ।
कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग में इन दिनो शिकारियों एंव अवैध कटान कर रहे लोगो के लिये मुसीबत बने दबंग डीएफओ आकाशदीप बघावन की वनटीम से जबरन शिका रियों को छुड़ा ले जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।
वनकर्मियों पर दबंगई दिखाने वालो पर वनकर्मियों की ओर से अबतक कोई कार्यवाही न किया जाना वन माफियाओं के समक्ष वनकर्मियों की हताशा एंव निराशा को दर्शाता है आकाश दीप बघावन का कहना है ही मामला मेरे संज्ञान में है ग्राम सभा के चहलवा प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद और महिला साथियों के साथ मौके पर विवाद किये है और शिकारियों को छुड़ा ले गये वन टीम के पास महिला कांस्टेबल न होने की वजहा से मौके का फायदा उठाया जो लोग इस मामले में पाए गए उनपर कठोर कार्यवाही होगी।
जब इस सम्बंध में फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व संजय पाठक से बात की तो उन्होंने बताया मामला की जानकारी कल हुई है जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
वन विभाग ने चार शिकारियों को सेंचुरी में धर दबोचा
Read Time2 Minute, 26 Second