Read Time1 Minute, 9 Second
(शमशाद सिद्दीकी) मैनपुरी। आम आदमी पार्टी के जिला मैनपुरी के समस्त कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग एसडी पब्लिक स्कूल निकट डीएम आवास भगवा रोड पर की गई।
मीटिंग में सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष पद के लिए रिंकू कठेरिया चयन किए गए।
पूर्व में ही २९ध्जिला मैनपुरी के कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। अतः सभी पद स्वता ही भंग हो गए थे। इसलिए समस्त कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है इसमें कुछ मुख्य पद हैं।
रिंकू कठेरिया जिला अध्यक्ष, शिवम श्रीवास्तव जिला महासचिव, उमाशंकर जिला कोषाध्यक्ष, रामनरेश शाक्य जिला उपाध्यक्ष, जगदीश जिला उपाध्यक्ष, इब्राहिम अली जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र जिला उपाध्यक्ष, इनके अलावा अन्य साथियों को भी मनोनीत किया गया है।