Read Time1 Minute, 9 Second
(मो0 रिजवान) बीरगंज (पर्सा)। आजतक दैनिक समाचार पत्र के निकट घंटाघर बीरगंज कार्यालय पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसि एशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के बीरगंज आगमन पर न्यूज आजतक दैनिक समाचार पत्र की टीम ने सम्मान पत्र देकर व खादा (अंगवस्त्र) ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सो न्यूज आज तक दैनिक समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक नूर आलम ,सह सम्पादक जगत राई, आदिवासी जनजातीय नेपाली पत्रकार संघ प्रदेश २ के प्रदेश प्रभारी एवं प्रेस संगठन नेपाल के जिला संयोजक पर्सा- नीरज पिटाकोठे मगर, आकाश एफएम बीरगंज के मैनेजर संतोष पटेल, ज्योति दैनिक एवं माई टेलीविजन संवाददाता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।