विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(अजीत यादव) बहराइच 20 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती द्वारा सोमवार को जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती शिखा यादव द्वारा बंदियो को उनके निःशुल्क मुकदमे की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया व प्ली बारगेनिंग के बारे में बताया गया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी अपील माननीय न्यायालय में दाखिल नही हो पायी है, वे अपनी अपील जेल अपील के माध्यम कर सकते हैं।
उन्होंने बन्दियों को प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से अपने छोटे-मोटे वादों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित भी किया। बंदियो को कोरोना (कोविड-19) से बचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरुक करते हुए जेल प्रशासन को निर्देश दिया कारागार में निरूद्ध शत- प्रतिशत बंदियो का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं, प्रतिदिन जेल परिसर का संपूर्ण सेनेटाइजेशन करें, बंदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बन्दी द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहना जाये।
कारागार के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बन्दियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर मौजूद डिप्टी जेलर देवकान्त व चिकित्स को निर्देश दिया कि बन्दियों की जो भी समस्याएं हैं उनका नियमानुसार निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

 

Next Post

श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रांगण में 61वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न

(राममिलन […]
👉