युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second
 Sep 22, 2021 

भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता चांदगीराम अखाड़े से फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक अवरोधक के पास रोक दिया।

नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल नीत आम आदमी सरकार ने पिछले सात साल के अपने शासन में शहर के करीब 400 युवाओं को ही बेराजगारी भत्ता दिया है। गुप्ता ने कहा, ‘‘ केजरीवाल अब बेराजगारी भत्ते का वादा कर रहे हैं, जब उनकी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं किया, जहां 14 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं।’’ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने हाल ही में अपने उत्तराखंड और गोवा दौरे पर उनकी सरकार के वहां सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता चांदगीराम अखाड़े से फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक अवरोधक के पास रोक दिया। 

Next Post

5 सितारा होटल के शेफ ने सोने की चेन और कीमती सामान किया चोरी, हुआ गिरफ्तार

Sep […]
👉