(बीके सिंह) महोली सीतापुर । दबंगो के जाल में फंसे ग्राम कचूरा थाना महोली जनपद सीतापुर के निवासी पत्रकार पुनीत मिश्रा जो की पेशे से पत्रकार हैं दैनिक समाचार पत्र विशाल इंडिया के लखनऊ मंडल ब्यूरो , अपना भारत न्यूज चैनल के सह सम्पादक है । जिनके साथ गांव के कुछ दबंग विरो द्दीगण निकाल रहे अपनी जातीय दुश्मनी सच को उजा गर करने की रंजिश में कचूरा गांव का निवासी एक दबंग गन्ना दलाल जिसका नाम कौशल किशोर मिश्रा उर्फ कालिया है जो कि धारा 302 जैसी कई संगीन मामलों में जेल व सजा काट चुका है कालिया ने अपने ग्राम सभा के गरीब किसानों का कई कुंटल गन्ना हजम करके बैठा था पत्रकार पुनीत मिश्रा ने पुलिस सहायता लेते हुए गरीब किसानों की मदद की दलाल द्वारा हजम किए गए गन्ने की उचित धन राशि किसानों को दिलवा दिया इस विषय को लेकर दलाल कौशल किशोर मिश्रा उर्फ कालिया ने पत्रकार पुनीत मिश्रा से दुश्मनी मान ली और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए कहा तुम्हें देख लेंगे विरोधी कालिया ने पत्रकार के घर के सामने रह रहे सालिकराम पुत्र अर्जुन पाल के घर आने जाने लगा कुछ दिन बाद 7 जुलाई 2021 को पत्रकार पर जानलेवा हमला करा दिया गया, व पत्रकार की माइक आईडी तोड़ दी। जिस मामले को लेकर विपक्षी सालिक रामपाल , मोहित पाल, खुशी राम पाल पर मुकदमा धारा 323,506,427 पंजीकृत है । उसके बाद भी विरोधी गण जान से मारने का प्रयास करते रहे। पत्रकार पुनीत मिश्र दुश्मनी के चलते अपने गांव का आना जाना बंद कर दिया विरोधी गण कौशल किशोर उर्फ कालिया शालिग्राम पुत्र अर्जुन पाल मुकदमे से बचने के लिए मनगढ़ंत व फर्जी कहानी बनाकर पुलिस और पत्रकार के खिलाफ मा० न्यायालय सीतापुर में 156 3 के अंतर्गत मुकदमा लिखवाने के लिए फाइल डाल दी । झूठी कहानी कुछ इस प्रकार बनाई की दिनांक 28.07.2021 को मारपीट दर्शाया । विरोधी गण जिस दिन की वारदात दिखा रहे हैं उस दिनांक को पत्रकार पुनीत मिश्रा अपने गांव पर मौजूद नहीं थे और ना ही पुनीत मिश्र के घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद था। पत्रकार पुनीत मिश्रा के घर पर केवल चार छः सदस्य हैं चाचा पिता जी कृषि का काम देखते हैं व भाई सुनीत सिविल सर्विस की तैयारी लख नऊ में रहकर कर रहा है। जिस दिन की झूठी मन गढ़ंत घटना दबंग सालिकराम के द्वारा दिखाई गई उस दिन घर पर पुनीत की माता जी और दादी थी पुनीत का छोटा भाई सुनीत मिश्रा मनगढंत घटना की तारीख से 4 दिन पहले लखनऊ में पढ़ाई करने चला गया था जिसके रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरा लाइब्रेरी एंट्री रजिस्टर में मौजूद हैं । मनगढंत घटना वाली तारीख को पत्रकार पुनीत मिश्रा मीडिया टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे रिकॉर्ड के तौर पर मोबाइल लोकेशन सीडीआर व दूसरे घर महोली में लगा सीसीटीवी कैमरा मौजूद है इतना सब होने के बावजूद भी एक वरिष्ठ पत्रकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है झूठे जाल में फंसाने का कार्य किया जा रहा है एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा पर यहां स्थिति कुछ और ही बनी हुई है उल्टा चोर पुलिस को डांट रहा है एक शातिर अपराधी सत्य के मार्ग पर चलने वाले पत्रकार को झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास कर रहा है अगर इसी प्रकार चलता रहा तो दुनिया से सच्चाई विलुप्त होते देर नहीं लगेगी प्रशासन को मामले की जांच कर झूठा केस बनाने वालों को पकड़ कर जेल भेजना चाहिए । पत्रकार को लगातार दबंग कौशल किशोर मिश्र उर्फ कालिया , सालिकराम पाल , अनिरुद्ध सिंह, छोटू सिंह , हरिनाम के द्वारा मानशिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है व जान से मारने की एलानिया धमकी दी जा रही है । गांव में कहते फिर रहे हैं कि पुलिस को हमने पैसे दे दिया है अब सबको जेल भेजवा देगे । पत्रकार से बातचीत करने पर बताया कि पत्रकार के परिवार को उपरोक्त लोगो से है जान माल का खतरा अगर परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी उप रोक्त विपक्षीगण की होगी।
झूठ का बोलबाला सच्चाई का मुंह काला
Read Time6 Minute, 19 Second