विधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 3 Second

हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश व जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुरेंद्र सिंह प्रथम के निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राद्दि करण के आदेशों के तहत जनपद हरदोई में विशेष जाग रूकता शिविर और कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर सभी गांव तहसीलों कस्बा में किया गया।
प्राधिकरण की सचिव अलका पांडे द्वारा प्रचार वाहन के साथ प्राविधिक स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर समस्त तहसीलों के ग्राम स्तर पर लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु रवाना किया गया तथा तहसील सदर के विकास क्षेत्र टड़ि याँवा के ग्राम पेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरू कता शिविर का विशेष आयो जन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलका पांडे की अध्यक्षता में किया गया जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाने और संविधान की प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्य विषय पर विस्तार से जान कारी देते हुए राष्ट्रीय विद्दिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की योजनाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी व तहसीलदार सदर अवधेश कुमार द्वारा लोगों को किसी समस्या के समाधान हेतु तहसील सदर में स्थित लीगल एड क्लीनिक में विधिक सहायता हेतु संपर्क करने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलका पांडे, तह सीलदार सदर अवधेश कुमार, ग्राम प्रधान अंकित, लेखपाल संजीत कुमार सिंह, लीगल एड क्लीनिक सदर पीएलबी फरहान सागरी व अन्य परा विधिक स्वयंसेवक व ग्रामवासी उपस्थित रहे तहसील संडीला के ग्राम बेगमगंज में विधिक जागरू कता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लीगल एड क्लीनिक पीएलबी रामकिशोर द्वारा लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया, तहसील बिलग्राम के ग्राम पुसेड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लीगल एड क्लीनिक पीएलबी प्रदीप द्वारा लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया, तहसील सवायज पुर के ग्राम गौर खेड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लीगल एड क्लीनिक संजीव द्वारा लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया, तहसील शाहाबाद के ग्राम ककरघटा के नारायण सिंह महाविद्यालय में विधिक जाग रूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल त्रिपाठी व लीगल ऐड क्लीनिक पीएलवी सर्वेश कुमार द्वारा लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया।
प्रचार वाहन के साथ गए परा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम कोरिया ग्राम कौढ़ा ग्राम नयागांव हबीबपुर ग्राम मढ़िया फकीरान पुरवा व ग्राम ओमनगर में लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से आम जनमानस को जानकारी प्राप्त कराई गई इस अवसर पर परा विधिक स्वयंसेवक सुदीप कुमार पांडे, सिराज मोहम्मद व शशि नाथ अवस्थी प्रचार वाहन के साथ उपस्थित रहे तथा अन्य पीएलबी गण द्वारा अपने अपने गांव स्तर पर लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया गया और डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों को विधिक सहायता प्रदान की गई।

Next Post

राष्ट्रीय पोषण माह, आयुष एवं योग का जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न

(मोनू […]
👉