बुढ़वा मंगलवार को बंदर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 17 Second

(मोनू सिंह) माधौगढ, जालौन। तहसील माधौगढ गोहन क्षेत्र के जमरेही सानी बंदर बगीया नाम से जाना जाता है। मंदिर की स्थापना 1/1/2018 वर्ष के लगभग हुई थी। मंदिर की स्थापना सूत्रों के मुताबिक बगीया काफी वर्ष पुरानी है जितनी पुरानी बगीया है उसी समय से एक बंदर निवास करता था बगीया पर बंदर के देय त्यागने के तत्पश्चात आस पास के खेतों में अपने आप आग उत्पन्न हो जाती थी कुछ समय बाद एक व्यक्ति को स्वप्ना हुआ कि हमारा मंदिर बनवा दो और यज्ञ व पूजा पाठ हवन करा दो तब सब सही हो जाएगा तब गांव के लोगों ने एवं बंदर बगिया के पुजारी ने कहा सभी लोगों से यह सब करा दो तो गांव के लोगों ने एवं पुजारी ने यज्ञ भागवत करवा दी उसी दिन से मंदिर पर जो भी श्रद्धालु पहुंचता गया उसकी मनोकामना पूर्ण होती गई और मेला दिन पर दिन बढ़ता गया और श्रद्धालु दूरदराज से आते गए उनकी मनोकामना पूर्ण होती गई आज वही बुढ़वा मंगल के दिन पर तमाम श्रद्धालु बाहर से आए उन्होंने भंडारा करवाया उनकी मनोकामना पूर्ण हुई श्रद्घालु स्थान पर मनोकामना लेकर आएंगे उनकी सरी मनोकामनाए पूर्ण होगी बस उसी समय से श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगना प्रारंभ हो गया दूर दूर से अपनी अपनी मुरादें लेकर श्रद्घालु कानपुर दिल्ली आगरा इटावा तमाम शहरों सेआने लगी उनकी मनोकामना पूर्ण होने लगी बंदर बाबा का मंदिर भी बनने लगा और जनसैलाब बढ़ता चला गया और भूत प्रेत बाधा भी दूर होने लगी ऐसी भक्तों के अंदर मनोकामना बड़ी कि बंदर बाबा बगिया एक प्रसिद्ध मंदिर बन गया वहां पर यज्ञ होने लगा और भंडारा का आयोजन भी चलता रहा जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने लगी वैसे वैसे गायक कलाकार एवं संगीतकार भी आने लगे आज बुढ़वा मंगल के दिन भारी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला और भजन कीर्तन का प्रोग्राम भी किया गया प्रत्येक मंगलवार को मेला एवं भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुजारी बृजेंद्र द्विवेदी संजय द्विवेदी शशिकांत तिवारी अनिल तिवारी राकेश तिवारी गोपाल श्रीवास्तव श्री नारायण शिवम तिवारी प्रेम पुजारी कैलाश नारायण तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।

Next Post

सदस्या महिला आयोग ने किया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

ओपीडी […]
👉