पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन पर उठे सवाल, छात्रों को फेल करने का आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

कुलपति के नाम संबोधित पत्रक प्राचार्य व डीएम को सौंपा ज्ञापन
(आकाश सिंह) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। लेकिन तमाम छात्र फेल हो गए हैं। और कई छात्रों के रिजल्ट पर कुछ विषयों का अंक नहीं चढा है, तो कुछ विषयों पर कांग्रेस पार्टी का नाम छपा है,आरोप है कि पास छात्रों को भी फेल कर दिया गया है। छात्र मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। बृहस्पतिवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर कुलपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने बीए,बीएससी मैथ,बायो और कृषि, एमएससी कृषि व स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। लेकिन विवि. द्वारा जारी रिजल्ट में बडेघ् पैमाने पर गड़बड़ी है।
40 फीसदी से अधिक छात्र फेल हो गए हैं। और कई छात्रों के रिजल्ट पर कुछ विषयों का अंक के बदले कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है तो कुछ पर नंबर नहीं चढ़ा है तो रिजल्ट पर कुछ विषयों में अनुपस्थित दिख रहा, जो रिजल्ट पिछले दिनों वेबसाइट पर अपलोड किया था उसमें काफी खामियां मिल रही हैं। आगे श्री उपाध्याय ने कहा कि अगर फेल छात्रों की कापी फिर से जांच कर रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा की विवि ने रिजल्ट तैयार करने में गड़बड़ी की है, उन्होंने मांग कि है कि शीघ्र अतिशीघ्र त्रुटि रिजल्ट सही कर परिणाम घोषित किये जाये।
दीपक कुमार ने कहा कि परीक्षा परिणाम देरी से आने के बावजूद परीक्षा फल में गड़बड़ी से बहुत से छात्रों का बीएडध्बीटीसी व अन्य कालेजों कि काउंसिलिंग छुट गई है और अगले कक्षा में एडमिशन लेने से लेकर पठन-पाठन में काफी विलम्ब हो रहा है जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है। सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। पत्रक सौंपने वालों में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,किशन यादव, दुर्गेश यादव,आनंद यादव,दीपक कुमार, अनिल कुमार, राजदीप रावत,निखिल राज सिंह, जितेंद्र राय,चमचम चैबे, सुनिल प्रजाति, विकास खरवार,राजू पाण्डेय,अभिमन्यु कुशवाहा, आशीष गुप्ता इत्यादि छात्र मौजूद थे।

 

Next Post

किसान संगठनों से प्रशासन ने की वार्ता, मांगा समय

(नीरज […]
👉