एसपी रवि कुमार ने किया थाना रामपुरा का औचक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

 

चैपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
(मोनू सिंह) उरई, जालौन। पुलिस अधीक्षक रविकुमार द्वारा थाना रामपुरा पहुँचकर थाने का निरीक्षण किया तथा जन चैपाल लगा कर लोगो की समस्याओं के साथ सुझाव भी माँगे पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्व प्रथम थाने के कार्यालय में पहुँचकर रजि स्टरों का रखरखाव देखा। परिसर में सफाई व्यवस्था को बारीकी से जांचा। थाने के शस्त्र को भी चेक किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनचैपाल लगाकर सभी लोगों से परिचय किया। नगर चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि थाना परिसर में आवासों की कमी हैं जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा निनावली रोड़ पर कान्हा गौशाला व आरटीआई कालेज के पास जगह का प्रस्ताव पूर्व में भेजा जा चुका हैं। नगर पंचायत द्वारा थाना परिसर में महिला शौचालय व पुरूष शौचालय का निर्माण कराकर एक सफाईकर्मी की तैनाती भी की गई हैं। थाना परिसर में एक सोलर पंप भी लगाया जायेगा। चेयरमैन ने कहा कि नगर बड़ा होने के नाते कस्वे में एक चैकी का निर्माण कराया जाये जिससे बाजार व नगर की सुरक्षा में चार चाँद लग जायेंगे। जिसके लिए नगर पंचायत जगह देने के लिए तैयार है। व्यापार मंडल रामपुरा के अध्यक्ष अमित पुरवार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा पर बनी चैकी को निनावली के पास स्थापित करा दिया जाये तथा पंचनद बाबा साहब पर एक चैकी का निर्माण करा दिया जाये तो लूटपाट की होने वाली घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता हैं। जगम्मनपुर व उमरी में पंचायत भवन में बनी चैकियों को मुख्य मार्ग पर स्थापित करा दिया जाये तो आम जनता तथा होने वाली घटनाओं पर विराम लगाया जा सकें। पुलिस अधीक्षक ने जनता से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में जनता से पूछा चैपाल में आये लोगो ने कहा कि वाहन चेकिंग में ग्रामीणों को थोड़ा पुलिस द्वारा रियायत दी जाये।
जनचैपाल में पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, हमराही ब्रजेन्द्र भदोरिया, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार, प्रशांत, अनूप राठौर, सानू खांन, मनोजशिवहरे माधौगढ, आमीन, आदर्श, रामलखन, विजय द्विवेदी, रामकुमार प्रधान नरोल भानु प्रताप प्रधान छौना सुरेंद्र राठौर प्रधान हुसेपुरा जागीर योगेश राठौर प्रधान हिम्मतपुर सत्येंद्र राठौर प्रधान उदोतपुरा भानु प्रताप आदि ग्रामीण लोगो के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Next Post

बुढ़वा मंगलवार को बंदर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

(मोनू […]
👉