(मोनू शर्मा) माधौगढ, जालौन। नगर पंचायत में स्थित शंकर वाटिका के सभागार में अम्बेडकर विकास समिति माधौगढ़ के तत्वाव द्दान में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह जंगबहादुर सिंह भगवानपुरा की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि दीपराज गुर्जर ने कहा कि शिक्षा की सीढी से आगे बढ़ने में कोई नहीं रोक सकता है । शिक्षा वह मास्टर चाबी है जिससे सभी ज्ञान के ताले खोले जा सकते हैं किसी पद की लालसा पूरी की जा सकती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे जो भी व्यक्ति पान कर लेता है वह ज्ञान में शेर की भांति दहाड़े लगाता है । शिक्षा के साथ-साथ व्यावसा यिक शिक्षा भी जरूरी है । अतिथि चैनसुख भारती पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने हम सभी को शिक्षा का अधिकार संविधान में दे दिया है । अब शिक्षा के बलबूते हम किसी भी शिखर को पा सकते हैं ।मान सिंह महामंत्री ने कहा कि हमें शिक्षित बनना होगा वहीं कुरीतियों और अंधविश्वासों से दूर रहना होगा तभी हम विकास की कड़ी में अग्रिम होंगे। कौशल दोहरे सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि हमको अंधविश्वास से हटकर शिक्षा पर गौर करने की बड़ी जरूरत है। डा श्रीराम दिवाकर ने कहा कि मेधावियों का सम्मान समा रोह निश्चित ही एक अच्छे आयामों को स्थापित करेगा । सी पी वर्मा प्रवक्ता ने कहा कि महान पुरुषों के आदेर्शो पर चलने से हम सबका भला है । मनीष चैधरी ने कहा कि अच्छे समाज की स्थापना हेतु शिक्षा की ढाल की महत्ता है ।जिस पर सभी को गौर करने की बड़ी जरूरत है । यशस्वी सुनील कुमार सोनकर ग्राम विकास अधिकारी माधौगढ़ ने कहा कि कोई समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता है। शिक्षा के साथ -साथ व्यावसायिक शिक्षा पर ध्यान देने की बडी जरुरत है। इंटर मीडिएट में सर्वाधिक अंक सोनल सिंह व अल्का देवी सरावन व हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक यशराज गौतम और सोनिया कुशवाहा गोहन ने हासिल किए इनको विशेष मेडल शील्ड और धनराशि अतिथियों के द्वारा मंच पर सम्मानित करते हुए दी गई। वहीं करीब पांच सैकड़ा से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण किया गया वहीं उनके शील्ड देते हुए बैज अलंकृत किया गया। इस मौके पर बुद्ध सिंह पूर्व प्रधान मींगनी रामौतार बौद्ध जगजीवन सिंह प्रधान प्रतिनिधि अमखेडा प्रधान नंदराम नावर बर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्र शेखर भारती ने किया ।
शिक्षा के माध्यम से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है
Read Time4 Minute, 8 Second